सार

श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के शतक पर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम (Virat Kohli Insta Story) पर स्टोरी शेयर की है। इस पर सूर्यकुमार यादव ने रिएक्शन दिया- मजा आ गया। सूर्या की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
 

Suryakumar Yadav Updates. भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार सेंचुरी जड़ी है। इसके बाद फैंस ही नहीं भारतीय खिलाड़ी भी उनकी इस इनिंग की तारीफ कर रहे हैं। सूर्या ने राजकोट के मैदान पर सिर्फ 45 गेंद पर सेंचुरी जड़ी जो कि उनके करियर की तीसरी टी20 सेंचुरी है। टी20 मैच में तीन सेंचुरी मारने वाले वे दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 

क्रिकेट की दुनिया कर रही सलाम
सूर्यकुमार यादव की इस उपलब्धि पर क्रिकेट वर्ल्ड में उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। सूर्या क्रिकेट के इस शार्टेस्ट फॉर्म को लगातार डोमिनेट कर रहे हैं और कोई भी बल्लेबाज उनसे आगे नहीं है। सबसे बड़ी बात है कि सूर्या का यह तीसरा शतक सिर्फ पिछले 6 महीनों के दौरान आया है। श्रीलंका के खिलाफ सूर्या का शतक घरेलू मैदान पर उनका पहला शतक है। इससे पहले वे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में सेंचुरी जड़ चुके हैं।

विराट कोहली ने शेयर की स्टोरी
विराट कोहली भी सूर्या के बड़े प्रशंसक बन गए हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से अपने इमोशन शेयर किए। कोहली ने फायर और क्लैपिंग इमोजी के साथ सूर्या के इनिंग की वीडियो क्लिप शेयर की। सूर्या जब मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो विराट की स्टोरी देखकर गदगद हो गए। सूर्या ने पूछा कि किसने डाला ये स्टोरी। जब उन्होंने देखा कि विराट कोहली ने यह शेयर किया है तो खुश हो गए और बोले कि स्टोरी पे चलता है और मजा आ गया। उन्होंने रिप्लाई किया- भाऊ, बहोत सारा प्यार, सी यू सून।

हार्दिक ने क्या कहा
मैच के बाद टी20 टीम के कैप्टन हार्दिक पंड्या ने कहा कि यह मैच श्रीलंका बनाम सूर्यकुमार यादव बन गया था। हमारे लिए सूर्या सबसे इंपोर्टेंट प्लेयर बन गए हैं। वे जिस तरह से गेम को चेंज कर देते हैं। जिस तरह से शॉट्स खेलते हैं, वह बॉलर्स के मोराल को डाउन करने वाला है। सूर्या दूसरे बल्लेबाजों को भी बैटिंग करने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें

मैच के 8 धांसू रिकॉर्ड: विनिंग मोमेंट्स की 9 PHOTOS- 10 श्रीलंकाई मिलकर भी सूर्या से 20 रन ही ज्यादा बना सके