सार
IND vs AUS, Warm-up Match: टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में 14वां वॉर्म अप मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया है। दूसरे वार्मअप मैच में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीता।
स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का आगाज हो चुका है। बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्म-अप मैच हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए दूसरा मैच भी जीत लिया। भारत ने यह मैच आठ विकेट से जीता है।
टी20 मुकाबले में भारत की आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 12वीं जीत है। अब तक दोनों टीमों में 21 बार भिड़ंत हो चुकी है जिसमें आस्ट्रेलिया 8 बार जीता है। जबकि एक मैच बेनतीजा निकला था।
टीम इंडिया के लिए दूसरा वार्म अप मैच खास रहा क्योंकि इस बार कप्तानी विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा कर रहे थे। टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर निर्धारित 20 ओवरों में 152 रन बनाएं। आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 57 रन की पारी खेली।
आस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर लिया। भारत ने 18वें ओवर में एक गेंद रहते जीत हासिल कर ली।
पहले वार्मअप मैच में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था। भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा।
ये भी पढ़ें- जब कैप्टन कूल को भी आ गया था गुस्सा...देखिए भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में हुए कुछ हाईवोल्टेज ड्रामा
T20 वर्ल्ड कप छोड़ मालदीव में छुट्टी मनाने पहुंचा ये खिलाड़ी, बीवी-बच्ची संग इस तरह कर रहें एंजॉय