सार

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 24वें मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला हुआ। इसमें पाकिस्तान ने जीत की हैट्रिक लगाई।

स्पोर्ट्स डेस्कः पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। भारत को दस विकेट से हराकर शुरू हुआ यह जीत का सिलसिला अभी जारी है। इंडिया, न्यूजीलैंड के बाद अब अफगानिस्तान को भी हरा दिया है। पाकिस्तान को यह जीत 19वें ओवर में मिली।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। अफगानी बल्लेबाजों ने छह विकेट गंवाकर निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 147 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी और गुलबदीन नायब 35-35 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। 

148 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए उतरे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 19वें ओवर में जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर 148 रन बना लिया। कप्तान बाबर आजम ने 51 रन की शानदार पारी खेली। अफगानी गेंदबाज राशिद खान ने दो विकेट तो मुजीबुर रहमान, मोहम्मद नबी और नवीन उल को एक-एक विकेट मिले।