सार

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) शुरू होने में अभी 1 महीने का वक्त है। भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले में अभी 38 दिन शेष हैं। लेकिन इस हाईवोल्टेज घमासान देखने वालों की संख्या बहुत अधिक है। 
 

India vs Pakistan T20 World Cup. एशिया कप की तरह ही टी20 विश्व कप में भी भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। यह मैच अगले महीने की 23 तारीख को खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज इतना अधिक है कि इसके टिकट्स 38 दिन पहले ही बुक हो चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने यह जानकारी शेयर की है और कहा कि भारत-पाक मुकाबले के सारे टिकट्स बिक चुके हैं। 

आईसीसी ने क्या कहा 
आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच की सारी टिकटें बुक हो गई हैं। आईसीसी ने यह भी कहा कि अतिरिक्त स्टैंडिंग रूम टिकट भी निकाले गए थे और वे भी कुछ ही मिनटों में बिक गए। हालांकि इवेंट करीब आने पर एक ऑफिशियल रिसेल प्लेटफॉर्म लांच किया जाएगा। जहां फैंस फेस वैल्यू पर ही अपने टिकटों की बिक्री या अदला-बदली कर सकेंगे। 

82 देशों के लोग खरीद चुके टिकट
आईसीसी के मुताबिक अब तक विश्व कप देखने के लिए 5 लाख टिकट खरीदे जा चुके हैं। कुल 16 इंटरनेशनल टीमों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के लिए दुनिया भर के 82 देशों के लोगों ने टिकट खरीदे हैं। 2020 में हुए महिला टी20 विश्व कप के बाद यह पहला मौका होगा जब आईसीसी इवेंट में स्टेडियम में फैंस की एंट्री होगी। महिला विश्व कप के फाइनल को 86,174 लोगों ने स्टेडियम में जाकर मैच देखा था।

 

बच्चों के लिए खरीदे जा रहे टिकट
आईसीसी के आंकडों की मानें तो अभी तक करीब 85 हजार बच्चों के लिए भी लोगों ने टिकट खरीदे हैं। बच्चों के टिकट का दाम भी कम रखा गया है जिसकी वजह से लोग ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बच्चों के एक टिकट का दाम करीब 400 रुपए है जबकि वयस्कों के एक टिकट की कीमत करीब 1600 रुपए है। भारत-पाकिस्तान के अलावा 22 अक्टूबर को होने वाले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मैच के भी अधिकतर टिकब बिक चुके हैं। 

यह भी पढ़ें

India vs Australia T20 Series: कंगारू टीम के ये 4 खिलाड़ी उड़ा देंगे टीम इंडिया के होश, इस खिलाड़ी का डेब्यू