सार

टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत की हार (India vs England) के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। टीम इंडिया के फैंस तो इतने नाराज हैं कि इस हार पर टीवी पर फूल मालाएं भी चढ़ा रहे हैं। कई पोस्ट तो ऐसे हैं कि आप सोच भी नहीं सकते। 
 

Team India Losses In T20 WC Semifinal. विज्ञापन की दुनिया भी गजब है जब तक टीम को भुनाने का मौका होता है तो हर कुछ मिनटों के बाद वह एड टीवी, प्रिंट और वेबसाइट्स पर दिखता है लेकिन जब हार होती है तो वह विज्ञापन भी गायब हो जाता है। अब वह एड वाला लड़का कभी नहीं कहेगा कि खत्म करो 15 साल का इंतजार क्योंकि टीम तो ऑलरेडी घर के लिए रवाना हो चुकी है। इंग्लैंड से 10 विकेट की हार के बाद टीम इंडिया को लेकर सोशल मीडिया पर अजब-गजब कमेंट्स किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे-कैसे कमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं...

जीत टेंपररी है लेकिन 10 विकेट की हार परमानेंट
टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा जो कमेंट आ रहे हैं, वह टीम की हार को इंज्वाय करने वालों के हैं। सेमीफाइनल में टीम की हार के बाद यूजर्स बाबर आजम के उपर बनाए गए मीम्स से जवाब दे रहे हैं। एक पाकिस्तानी फैंस ने लिखा कि जीत तो टेंपरेरी है लेकिन 10 विकेट की हार परमानेंट है। दरअसल 2021 के टी20 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम ने भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। तब मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने बिना विकेट खोए ही भारत को करारी शिकस्त दी थी। इस बार वह काम इंग्लैंड की टीम ने किया है और भारत को 10 विकेट से हरा दिया है।

पाकिस्तान की ओर से गजब कमेंट
पाकिस्तान की टीम टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंच चुकी है और भारत हारने के बाद विश्वकप से बाहर हो चुका है। इस मसले पर पाकिस्तान के एक यूजर ने लिखा कि हम तो मेलबर्न एयरपोर्ट पर भारतीय टीम का इंतजार कर रहे हैं। तभी पता चला कि वे सब तो मुंबई पहुंचकर अपने-अपने घर के लिए लोकल ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अब भारत को सचमुच में दोगुना लगान देना पड़ेगा क्योंकि पहली तो हार और उससे बड़ी 10 विकेट से हार है। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि विराट कोहली फ्लाइट से उड़ते समय मेलबर्न के उपर से सेल्फी ले रहे हैं ताकि वे परिवार को दिखा सकें कि टी20 विश्वकप का फाइनल यहीं खेला गया था।

यह भी पढ़ें

बाप रे बाप इतनी बड़ी हार के बाद कहां मुंह छिपाएं, 16 सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार का रिकॉर्ड इंडिया के नाम