सार

कुलदीप यादव को मूल रूप से अक्षर के बैकअप के रूप में नहीं चुना गया था। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करने पर सवाल उठ सकते हैं। वैसे इस मामले में टीम मैनेजमेंट का कहना है कि तीन बाएं हाथ के स्पिनरों की कोई आवश्यकता नहीं है। रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा 18 सदस्यीय टीम में दो और स्पिनर आर. अश्विन और जयंत यादव हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। भारतीय टीम प्रबंधन ने टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया है। अक्षर पटेल (Axar Patel) अब फिट होकर टीम में लौट आए हैं और उन्होंने मैच खेलने हेतु जरूरी फिटनेस प्राप्त कर ली है। अक्षर के टीम में लौटने के बाद कुलदीप को बाहर का रास्ता दिखा गया है। 

ये कहकर किया टीम से बाहर 

यहां यह भी जानना आवश्यक है कि कुलदीप यादव को मूल रूप से अक्षर के बैकअप के रूप में नहीं चुना गया था। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करने पर सवाल उठ सकते हैं। वैसे इस मामले में टीम मैनेजमेंट का कहना है कि तीन बाएं हाथ के स्पिनरों की कोई आवश्यकता नहीं है। रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा 18 सदस्यीय टीम में दो और स्पिनर आर. अश्विन और जयंत यादव हैं। 

यह भी पढ़ें: Shane Warne की मौत को लेकर उनके मैनेजर का बड़ा और अहम खुलासा

इससे पूर्व 22 फरवरी को भारत की टेस्ट टीम की घोषणा के समय बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने कहा था, "अक्षर पटेल वर्तमान में अपनी फिटनेस हासिल करने में जुटे हुए हैं। इस कारण से वे पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बाद में उनकी फिटनेस को परखा जाएगा जिसके आधार पर उनके दूसरे टेस्ट मैच के चयन के बारे में सोचा जाएगा।" 

अक्षर ने दिसंबर में खेला था अंतिम टेस्ट 

28 साल के अक्षर पटेल पिछले साल दिसंबर से चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था। टीम में शामिल किए जाने के बाद अब वह बेंगलोर टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में तीन दिनों के भीतर पहला टेस्ट जीत लिया था। भारत ने यह मैच पारी और 222 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट 12 मार्च से शुरू होगा। 

यह भी पढ़ें: India vs Sri Lanka मैच में लग गई Records की झड़ी, कभी अश्विन ने तो कभी जडेजा ने तोड़े कपिल देव के ये रिकॉर्ड

इस बीच टीम मैनेजमेंट ने दूसरे बल्लेबाजी कोच अपूर्वा देसाई, ट्रेनर आनंद दाते और फिजियो पार्थो को भी रिलीज कर दिया है। हालांकि टीम में साईराज बहुतुले को बरकरार रखा गया है। भारत के पूर्व स्पिनर दूसरे टेस्ट के लिए भी टीम के साथ बने रहेंगे। 

भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है:   

रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: BCCI ने जारी किया आईपीएल सीजन 15 का कार्यक्रम, ओपनिंग मैच में भिड़ेंगी ये दो ताकतवर टीमें

रणजी ट्रॉफी: भारत अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान यश ढुल ने बनाया दोहरा शतक

कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के दूसरे सबसे सफल बॉलर बने अश्विन, जानें उनसे आगे और पीछे कौन-कौन गेंदबाज