सार

एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में यश ढुल का इस समय शानदार सीजन चल रहा है। ढुल ने भारत को अपनी कप्तानी में पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप 2022 (Under 19 World Cup 2022) में जीत दिलाई थी। इससे पूर्व उन्होंने अंडर 19 एशिया कप (Under 19 Asia Cup) में जूनियर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में यश दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत की अंडर -19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) का रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शानदार प्रदर्शन जारी है। यश ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपने रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे दिन रविवार को नाबाद दोहरा शतक जमाया। ढुल ने 261 गेंदों का सामना करते हुए 200 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 26 चौके भी जमाए। ढुल का अब तक खेले गए तीन प्रथम श्रेणी मैचों में यह पहला दोहरा शतक है। ढुल ने पिछले महीने के अंत में तमिलनाडु के खिलाफ अपने डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच में लगातार दो शतक जमाए थे।

एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में यश ढुल का इस समय शानदार सीजन चल रहा है। ढुल ने भारत को अपनी कप्तानी में पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप 2022 (Under 19 World Cup 2022) में जीत दिलाई थी। इससे पूर्व उन्होंने अंडर 19 एशिया कप (Under 19 Asia Cup) में जूनियर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में यश दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे। 

दिल्ली बनाम छत्तीसगढ़

चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच में छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। छत्तीसगढ़ ने 9 विकेट के नुकसान पर 482 रन बनाए और अपनी पारी घोषित कर दी। अमनदीप खरे और शशांक सिंह ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 156 और 122 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की ओर से शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अजय मंडल ने 90 गेंदों में 63 रन बनाए। सानिध्या हुरकट ने 72 गेंदों में 44 रन बनाए। इस बीच विकास मिश्रा ने पहली पारी में दिल्ली के लिए छह विकेट लिए। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: BCCI ने जारी किया आईपीएल सीजन 15 का कार्यक्रम, ओपनिंग मैच में भिड़ेंगी ये दो ताकतवर टीमें

खेल की दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ ने दिल्ली को 295 रन पर आउट कर दिया। ढुल ने टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 29 रन बनाए। नीतीश राणा और ललित यादव ने क्रमशः 71 और 60 रन बनाकर दिल्ली को बल्लेबाजी के पतन से रोक दिया। छत्तीसगढ़ के लिए रवि किरण, शुभम अग्रवाल और सुमित रुइकर ने तीन-तीन विकेट चटकाए। इसके बाद छत्तीसगढ़ ने फॉलोऑन खिलाते हुए दिल्ली को फिर से बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया।

दिल्ली का पलटवार 

यश ढुल और ध्रुव शौरी ने 246 रनों की विशाल साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी कराई। रुइकर 208 गेंदों पर 100 रन पर आउट हुए। प्रताप सिंह द्वारा रन आउट होने से पहले क्षितिज शर्मा ने 26 रन बनाए। दिल्ली के कप्तान नीतीश राणा ने बीच में ढुल के साथ मिलकर 36 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी खेली और दिल्ली को खेल ड्रा कराने में मदद की। खरे को उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। 

यह भी पढ़ें: 

कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के दूसरे सबसे सफल बॉलर बने अश्विन, जानें उनसे आगे और पीछे कौन-कौन गेंदबाज

सचिन तेंदुलकर के बाद ये मुकाम हासिल करने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बनीं मिताली राज

IND vs PAK: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार आगाज, पाकिस्तान के खिलाफ बरकरार रखा जीत का अजेय रिकॉर्ड