बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कप्तान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा समेत कई खिलाड़ी जिम के अंदर वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं। खिलाड़ियों के जिम में एक्सरसाइज करते का एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। टीम इस समय मुंबई में अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रही है। भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। क्वारंटाइन होने के चलते खिलाड़ी मैच की प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए खिलाड़ी जिम में पसीना बहा रहे हैं।

Scroll to load tweet…

कौन-कौन से खिलाड़ी
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कप्तान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा समेत कई खिलाड़ी जिम के अंदर वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने भी सोशल मीडिया पर अपने इंटेंस वर्कआउट का वीडियो शेयर किया था। 

यूजर्स ने पूछा कहां है हिट मैन
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रोहित शर्मा नहीं दिखाई दे रहे हैं। जिसे लेकर कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए पूछा इस वीडियो में हिटमैन कहां हैं। 

इसे भी पढ़ें- अब इस आलीशान घर में रहेंगे एमएस धोनी, 7 एकड़ के फार्म हाउस समेत 4 घरों के हैं मालिक


कब है WTC का फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम पहले भी इंग्लैंड दौरे पर पहुंच गई है।