सार

इन दिनों आस्ट्रेलिया (Australian Cricket Player) की टीम को पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से दिए जाने वाले खाने की फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है। वहीं, कराची में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माशन लाबुशेन (Marnus Labuschagne ) ने लंच के लिए दाल और रोटी की फोटो शेयर की है। 

नई दिल्ली। 
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। यह दौरा ऐतिहासिक है, क्योंकि 24 साल बाद आस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई है। यहां पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला गया, जो ड्रा रहा। इस मैच में जो पिच तैयार की गई थी, वह खराब थी और उसकी आलोचना भी हुई। 

दूसरा टेस्ट मैच कराची में हो रहा है और आस्ट्रेलिया टीम यहां मौजूद में है। आस्ट्रेलियाई टीम होटल में रूकी है और वहीं उनके रहने खाने का इंतजाम किया गया है। इन दिनों आस्ट्रेलिया की टीम को पाकिस्तान की ओर से दिए जाने वाले खाने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, कराची में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माशन लाबुशेन ने लंच के लिए दाल और रोटी की फोटो शेयर की है। लाबुशेन ने कैप्शन में लिखा- लंच स्वादिष्ट था। 

 

 

पीसीबी को किया ट्रोल

इसके ठीक बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ट्रोल करने के लिए यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्लास लगाई। किसी ने लिखा कि आस्ट्रेलिया की टीम को जेल जैसा खाना खिलाया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि आस्ट्रेलियाई प्लेयरों को पानी वाली दाल और नॉन खिलाई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बाजीगर फिल्म के एक गाने से जुड़ा यह वीडियो 

खाना अस्पताल जैसा या जेल  

एक यूजर ने लिखा कि ये तो अस्पताल जैसा खाना लग रहा है। वहीं, मारनस लाबुशेन ने सोशल मीडिया पर लिखे अपने पोस्ट में कहा- दाल और रोटी स्वादिष्ट था। इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने मीम्स पोस्ट किए। एक यूजर ने आलिया भट्ट की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे घर जाना है। 

यह भी पढ़ें: 'बता नहीं सकते कितने डर में था, वह बेहद लंबी और काली रात थी, मैं सिर्फ पैंट और कमीज में वह जगह छोड़कर भाग आया' 

यह भी पढ़ें: Viral Video: 16 मार्च को शपथ लेंगे भगवंत मान, वायरल हुआ उनका यह वीडियो, सिद्धू देखकर खूब हंस रहे  

यह भी पढ़ें: 8 करोड़ की कार को पालतू जानवर की तरह पट्टे से बांधकर सड़कों पर घुमाती है यह महिला, जानें इनसे जुड़े और कारनामे