भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को संयुक्त अपील जारी करके लोगों से कोविड 19 महामारी के चलते खुद को अलग रखने के लिये कहा है ।

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को संयुक्त अपील जारी करके लोगों से कोविड 19 महामारी के चलते खुद को अलग रखने के लिये कहा है । कोहली और अनुष्का ने ट्विटर पर जारी वीडियो में सभी से घरों में रहने के लिये कहा । इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से घरों में ही रहने की अपील की थी ।

कोहली ने कहा ,‘‘ हम सभी जानते हैं कि यह बहुत कठिन समय है । इस कोरोना वायरस को फैलने से मिल जुलकर ही रोका जा सकता है ।’’

Scroll to load tweet…

उन्होंने कहा ,‘‘हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिये घरों में ही रह रहे हैं । आप भी यही करिये ।’’अनुष्का ने कहा ,‘‘ घर पर रहिये और स्वस्थ रहिये ।’’

मोदी ने 22 मार्च को ‘जनता कफर्यू ’ की अपील की है जिसमें लोगों से सुबह सात बजे से रात को नौ बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया गया है ।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)