सार

ट्रैकिंग करते समय विराट और अनुष्का एक घर में भी रुके थे, जहां घर के लोग इन दोनों भारतीय सितारों को पहचान नहीं पाए, पर बिना पहचाने ही इस परिवार ने विराट और अनुष्का का जमकर स्वागत किया। 

नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इन दिनों भूटान में छुट्टियां मना रहे हैं। कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ हो रही T-20 श्रंखला से आराम दिया गया है। विराट ने अपना जन्मदिन भी पत्नी अनुष्का के साथ ही भूटान में मनाया था। इस दौरान विराट और अनुष्का ने 8.5 किलोमीटर की ट्रैकिंग भी की। ट्रैकिंग करते समय विराट और अनुष्का एक घर में भी रुके थे, जहां घर के लोग इन दोनों भारतीय सितारों को पहचान नहीं पाए, पर बिना पहचाने ही इस परिवार ने विराट और अनुष्का का जमकर स्वागत किया। 

अनुष्का ने सोशल मीडिया पर इस परिवार के साथ फोटो भी शेयर की है। ट्विटर पर अपने अनुभव साझा करते हुए अनुष्का ने लिखा कि पहाड़ के एक छोटे से गांव में उनकी इस परिवार से मुलाकात हुई, जहां इन लोगों ने बिना पहचाने ही उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अनुष्का अपनी इसी फोटो को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आई थी। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने चाय का जिक्र भी किया था।  

अनुष्का के ट्वीट में क्या था ?
अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा "आज 8.5 किलोमीटर की चढाई के दौरान हम एक छोटे से गांव में एक पालतू जानवर को खिलाने के लिए रुके, जो अभी 4 महीने पहले पैदा हुआ था। जब हम ऐसा कर रहे थे तो घर के मालिक ने पूछा आप लोग थक गए होंगे क्या एक कप चाय पीना पसंद करेंगे?"    इस ट्वीट के अलावा भी अनुष्का ने कई ट्वीट किए, जिनमें भूटान के इस परिवार की मेमान नवाजी का जिक्र किया गया था। अनुष्का ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ''हमने उनके साथ बैठकर चाय पी और कुछ समय बिताया। वे पूरे समय हमें बस दो थके हुए ट्रेकर्स के रूप में जानते रहे!''