विराट कोहली ने सोमवार को अपने प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है। फोटो शेयर कर लिखा- "ये तेज गेंदबाज हर दिन हावी हो रहे हैं।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC final) के लिए भारत और न्यूजीलैंड (india vs new zealand) की टीमें मैदान पर खूब पसीना बहा रही हैं। 3 दिन बाद 18-22 जून तक दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया कि किस तरह उनकी जीत की तैयारी चल रही है। कोहली ने सोमवार को अपने प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है। आइए आपको भी दिखाते हैं, कोहली और उनके 2 धाकड़ खिलाड़ियों की ये फोटो..

View post on Instagram

सिराज और इशांत के लिए कही बड़ी बात
सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा के साथ फोटो शेयर कर लिखा- "ये तेज हर दिन हावी हो रहे हैं।" इस फोटो में विराट और सिराज थंम्स अप कर रहे हैं। वहीं, इशांत शर्मा उनके पीछे हंसते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये फोटो कुछ ही घंटों में वायरल है गई। इंस्टाग्राम पर 15 घंटे में 29 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

Scroll to load tweet…

बुमराह ने भी की फोटो शेयर
स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी अपने सोशल मीडिया पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ अपने प्रैक्टिस सेशन की एक फोटो शेयर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा "एक और ग्रेट प्रैक्टिस सेशन के बाद सभी मुस्कुरा रहे हैं।" बता दें कि, बुमराह अपने 100 टेस्ट विकेट पूरा करने से सिर्फ 17 विकेट दूर हैं।

18 जून को होगा महामुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर खेला जाएगा। 23 जून का दिन भी रिजर्व रखा गया है। टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम को 11.72 करोड़ और हारने वाली टीम को 5.86 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- WTC जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, खिलाड़ियों पर भी होगी लाखों रुपये की बारिश

सुरेश रैना की ऑटोबायोग्राफी ‘Believe’ रिलीजः बोले-सबको शुक्रिया कहने के लिए लिखी यह किताब