सार
भारत समेत पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना सकंट से जुझ रही है। ऐसे में कई लोग हैं जो सामने से आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। राजनेताओं से लेकर फिल्म अभिनेताओं तक, बिजनेसमैन से लेकर क्रिकेटरों तक सभी आज इस महामारी से लड़ने में सहायता कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पहले ही सरकार के फंड में 3 करोड़ रूपया दान कर चुके हैं। लेकिन उन्होंने फिर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत समेत पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना सकंट से जुझ रही है। ऐसे में कई लोग हैं जो सामने से आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। राजनेताओं से लेकर फिल्म अभिनेताओं तक, बिजनेसमैन से लेकर क्रिकेटरों तक सभी आज इस महामारी से लड़ने में सहायता कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पहले ही सरकार के फंड में 3 करोड़ रूपया दान कर चुके हैं। लेकिन उन्होंने फिर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
फंड जुटाने के लिए क्रिकेट का समान भी कर रहे हैं निलाम
दरअसल, इस बार विराट कोहली के ब्रांड One8 कन्यून ने 30 हजार लोगों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है। कोहली ने अपने इंस्ट्राग्राम स्टोरी पर एक फोटो लगाई थी जिसमें वे स्वास्थ्य कर्मचारियों और पीडित लोगों के लिए खाने के पैकेट तैयार कर रहे थे। इसके साथ ही विराट ने एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर क्रिकेट का समान भी नीलाम कर रहे हैं। निलामी के बाद मिलने वाली रकम को दोनों देशों के कोरोना फंड़ में दान किया जाएगा।
लोगों को लगातार जागरूक भी कर रहे हैं
उन्होंने पीएम मोदी की अपील के बाद PM केयर फंड और महाराष्ट्र सरकार के फंड में 3 करोड़ का भी दान दिया था। इसके साथ ही वे सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं। महामारी से बचने के लिए देशवासियों से लगातार सामाजिक दूरी और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं।