सार

अगले महीने वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ T20 और वनडे मैचों की क्रिकेट सीरीज खेलने उतरेगा वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ अपनी टीम अनाउंस कर दी है 6 दिसंबर, टी 20 सीरीज शुरू होगी
 

नई दिल्ली: अगले महीने वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ T20 और वनडे मैचों की क्रिकेट सीरीज खेलने उतरेगा। वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ अपनी टीम अनाउंस कर दी है। 6 दिसंबर, टी 20 सीरीज शुरू होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

इसी साल वेस्ट इंडीज के कप्तान बनाए गए कीरन पोलार्ड विंडीज टीम को लीड करेंगे। 2020 में क्रिकेट विश्व कप से पहले दोनों टीमों की तैयारी के हिसाब से ये महत्वपूर्ण सीरीज है।

बॉल टेंपरिंग में सजा पाए खिलाड़ी को भी मौका

इस टूर में निकोलस पूरन को भी टीम में जगह दी गई है। पूरन को हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ बॉल टेम्परिंग के एक मामले की वजह से चार टी 20 मैचों में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया था। इस वजह से यह खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाया था।

ये है भारत वेस्टइंडीज सीरीज का शेड्यूल

टी 20

पहला मैच: मुंबई में 6 दिसंबर को
दूसरा मैच:  तिरुअनंतपुरम में 8 दिसंबर को
तीसरा मैच: हैदराबाद में 11 दिसंबर को

वनडे
पहला मैच : चेन्नई में 15 दिसंबर को
दूसरा मैच : विशाखापत्तनम में 18 दिसंबर को
तीसरा मैच : कटक में 22 दिसंबर को