सार

क्या आपने क्रिकेट में जॉनी मुलग मेडल (Johnny Mulla) के बारे में सुना है? अगर नहीं सुना है तो जान लीजिए यह मेडल ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को दिया गया है जिनकी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट मैच में हरा दिया।
 

What Is Johnny Mullagh Medal. ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को बॉक्सिंग डे में हराकर टेस्ट मैच जीत लिया है। इस मैच में डेविड वार्नर ने दोहरा शतक लगाया और 100वें टेस्ट मैच को यादगार बना दिया। मैच के बाद डेविड वार्नर को जॉनी मुलग मेडल से नवाजा गया। आपने मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि जॉनी मुलग मेडल क्या है और इसका भारत से क्या कनेक्शन है? हम आपको इस मेडल के बारे में सारी जानकारी दे रह हैं...

4 दिन भी नहीं चला टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच 4 दिन भी नहीं चल सका और ऑस्ट्रेलिया ने मैच अपने नाम कर लिया। चौथे दिन दूसरे सेशन के बाद ही इस मैच का रिजल्ट ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में आ गया। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को कुल 182 रनों से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे डेविड वार्नर जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बना दिया और डबल सेंचुरी मारी। 100वें टेस्ट में दोहरा शतक मारने वाले वे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बने। इस जीत के बाद डेविड वार्नर को जॉनी मुलग मेडल से सम्मानित किया गया है।

क्या होता है जॉनी मुलग मेडल
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यह मेडल बहुत पुराना नहीं है और पिछले बॉक्सिंग डे सीरीज में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में ही इसे शुरू किया गया था। पिछले साल भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्कॉट बोलांड को पहला जॉनी मुलग मेडल दिया गया था। अब डेविड वार्नर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है। दरअसल, यह मेडल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज जॉनी मुलग के नाम पर दिया जा रहा है। वे 1868 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे और उन्हीं के सम्मान में यह मेडल देने की शुरूआत हुई है। इसकी बनावट 1868 की ऑस्ट्रेलियाई टीम के बेल्ट बकल जैसा है।

कौन थे जॉनी मुलग
जॉनी मुलग ऑस्ट्रेलिया के पहले पूर्णकालिक ऑलराउंडर थे। उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ब्रिटेन का दौरा किया था। जॉनी मुलग ने 45 मैच में 1698 रन बनाए थे और करियर में कुल 1877 ओवर की गेंदबाजी की। इस दौरान जॉनी ने 831 ओवर मेडल डाले और कुल 245 विकेट चटकाए। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में विकेटकीपिंग भी और 4 खिलाड़ियों को स्टंप आउट भी किया था।

यह भी पढ़ें

IND VS SL Series: क्या यह भविष्य के टीम इंडिया की झलक है? इन 5 फैक्ट्स से समझें भारत की पूरी प्लानिंग