सार
1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए भारत-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम के कप्तान वसीम अकरम की भारत को हराने की योजना कामयाब नहीं हो सकी थी।
स्पोर्ट्स डेस्क। 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए भारत-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम के कप्तान वसीम अकरम की भारत को हराने की योजना कामयाब नहीं हो सकी थी। इस मैच में वसीम अकरम ने कहा था कि वे कुंबले की गेंद पर आउट नहीं होंगे, लेकिन इस टेस्ट मैच में अनिल कुंबले ने दूसरी पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया और पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
सीरीज में पाकिस्तान की टीम थी आगे
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 1999 में भारत के दौरे पर आई थी। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट खेला जा रहा था। पाकिस्तान सीरीज में 1-0 से आगे था। पाकिस्तान की टीम के कप्तान वसीम अकरम समेत तमाम खिलाड़ियों को लग रहा था कि सीरीज में 2-0 से उनकी जोरदार जीत होगी।
कुंबले ने किया कमाल
बहरहाल, पाकिस्तानी टीम की जीत की संभावना को अनिल कुंबले ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत खत्म कर दिया। उन्होंने मैच की दूसरी पारी में इतिहास रचते हुए 10 विकेट लिए। उस समय पाकिस्तान के कप्तान वसीम अकरम थे। अकरम ने इस टेस्ट मैच को लेकर कुछ बेहद ही खास बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि मैंने वकार से कहा था कि तुम अपने शॉट्स खेलो, मैं कुंबले को अपना विकेट नहीं दूंगा। लेकिन अकरम का प्लान इस मैच में फेल हो गया और वे भी कुंबले का शिकार बन गए थे।
यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू में अकरम ने किया खुलासा
आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर वसीम अकरम का इंटरव्यू लिया। कहा जाता है कि अकरम नहीं चाहते थे कि कुंबले 10 विकेट ले सकें। वे चाहते थे कि इसके लिए वे किसी और गेंदबाज की गेंद पर आउट हो जाएं। इसे लेकर जब आकाश चोपड़ा ने अकरम से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ऐसा करना खेल भावना के खिलाफ होता। उन्होंने कहा कि मैंने वकार यूनिस से कहा था कि तुम नॉर्मल तरीके से खेलो, लेकिन मैं अनिल कुंबले की गेंद पर आउट नहीं होऊंगा। उन्होने कहा कि बतौर कप्तान मैंने वकार से कहा था कि वे अपना स्वाभाविक खेल खेलें। लेकिन यह कुंबले और भारत के लिए खास दिन था।
पाकिस्तान को मिली हार
पाकिस्तान को उस मैच में 212 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ियों ने पहली पारी में 252 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम पहली पारी में महज 172 रन ही बना सकी। भारत की दूसरी पारी 339 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य मिला। पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 100 रन बना भी लिए थे। शाहिद अफरीदी 41 रन बनाकर आउट हुए। 101 रन पर पाकिस्तान ने पहला विकेट गंवाया और फिर 106 रन के अंदर बाकी सभी विकेट गिर गए।