सार
स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है। लोग मान रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट खत्म होने के कगार पर है। लेकिन मुझे नहीं पता कि ये बातें लोगों के बीच आती कहां से है। एक क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट ही असली फॉर्मेट है।
स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा अगर भविष्य में टेस्ट के नियमों में बदलाव किया जाता है तो फिर इसका भी नाम बदलकर इजी क्रिकेट कर देना चाहिए। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों की घटती तादाद को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इसे 5 दिनों से घटाकर 4 दिनों का खेल बना दिया जाएगा।
मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि- स्टोक्स
स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है। लोग मान रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट खत्म होने के कगार पर है। लेकिन मुझे नहीं पता कि ये बातें लोगों के बीच आती कहां से है। एक क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट ही असली फॉर्मेट है। विराट कोहली और जो रूट जैसे खिलाड़ी भी इस बारे में बोल चुके हैं कि टेस्ट क्रिकेट ही वो फॉर्मेट है जहां आपका असली परीक्षा होती है।
स्टोक्स ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को रहना होगा, अगर टेस्ट क्रिकेट में बदलाव किए जाते हैं तो वो दिन मेरे लिए वाकई में दुख पहुंचाने वाला होगा। नियम में बदलाव के बाद मुझे लगाता है कि टेस्ट क्रिकेट को आसान क्रिकेट बुलाया जाना चाहिए।
2019 वर्ल्ड कप फाइनल के हीरों है स्टोक्स
बतादें कि इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स उस मैच के हीरो हैं। जिस मैच को जीत कर इंग्लैंड ने पहली बार 2019 में विश्व कप पर कब्जा किया था। उन्होंने विश्व कप को याद करते हुए कहा कि इंग्लैंड 2019 को हमेशा याद करेगा। मेजबान इंग्लैंड ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था। यह मैच काफी ज्यादा रोमांचक था। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में भी मैच टाइ रहा । लेकिन इंग्लैंड ने इस मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाए थे और कारण से उसे विश्व विजेता माना गया।