सार

भारत में शुरू होने वाले महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स वायकॉम 18 ने खरीद लिए हैं। अगले 5 साल तक के लिए वायकॉम 18 महिला आईपीएल के सभी मैचों के प्रसारण का अधिकार रखेगा। इस डील के बाद बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने भी वायकॉम को शुभकामनाएं दी  हैं।
 

Women IPL Media Rights. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने महिला आईपीएल को लेकर बड़ी जानकारी शेयर की है। महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स वायकॉम 18 ने खरीदे हैं। जय शाह के अनुसार वायकॉम 18 ने यह डील 951 करोड़ में हासिल की है और यह भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बड़ा मौका होगा। आईपीएल की तरह महिला आईपीएल भी फेमस होता है तो देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। 

जय शाह ने किया ट्वीट
बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट किया है कि वायकॉम 18 को महिला आईपीएल का मीडिया राइट्स जीतने के लिए शुभकामनाएं। जय शाह ने लिखा कि आपने बीसीसीआई और बीसीसीआई वुमेन के उपर विश्वास दिखाया है, उसके लिए धन्यवाद। उन्होंने यह भी लिखा कि वायकॉम 18 ने 951 करोड़ रुपए में यह अधिकार पाए हैं। इसका मतलब है कि प्रति मैच की वैल्यू करीब 7.09 करोड़ रुपए होगी। यह अधिकार अगले 5 सालों के लिए वायकॉम को दिया गया है। यानि 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स वायकॉम के पास रहेंगे। जय शाह ने इस कदम को महिला क्रिकेट के लिए शानदार बताया है।

महिला क्रिकेट पे-इक्विटी
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने महिला क्रिकेटर्स को समान वेतन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट की बेहतरी के लिए पे इक्विटी लागू किया गया है। इसके बाद महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण की दिशा में यह बड़ा कदम साबित होगा। इससे कम उम्र की महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी और यह भारत में महिला क्रिकेट के उत्थान में यह नया सवेरा होगा।

कह होगा महिला आईपीएल
महिला आईपीएल को लेकर अभी कोई आधिकारिक डेट फाइनल नहीं की गई है लेकिन यह तय है कि महिला आईपीएल इसी साल होने वाला है जिसकी डेट जल्द ही फाइनल की जाएगी। बीते 3 जनवरी को बीसीसीआई ने इसके लिए टेंडर जारी किए थे। महिला आईपीएल के पहले सीजन में कुल 5 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी। बीसीसीआई का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे पिछले साल ही गवर्निंग काउंसिल की मीटिं में ग्रीन सिग्नल दिया गया था।

यह भी पढ़ें

300 प्लस रन से जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनी इंडिया, जानें वनडे क्रिकेट इतिहास में पांच सबसे बड़ी जीत कौन