सार

आईपीएल 2021 के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की डेट आगे बढ़ा दी गई हैं। पहले ये मैच 10 जून 2021 से खेला जाना था, लेकिन आईपीएल का फाइनल भी इसी बीच पड़ सकता है, इसलिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को 8 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। अब इसका आयोजन 18 जून से लंदन में होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL2021) की तरीखों का ऐलान अबतक नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले ही शुरुआती वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) की डेट आगे बढ़ा दी गई हैं। दरअसल, पहले ये मैच 10 जून 2021 से खेला जाना था, लेकिन आईपीएल का फाइनल भी इसी बीच पड़ सकता है, इसलिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को 8 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। अब इसका आयोजन 18 जून से लंदन (London) में होगा।

18-22 जून तक खेला जाएंगे मैच 
बीसीसीआई सोर्स ने पीटीआई को बताया कि WTC फाइनल अब 18-22 जून तक होगा और 23 जून को आरक्षित दिन होगा। कोरोना के चलते खिलाड़ियों को कुछ दिन आइसोलेट होना पड़ता है, इसलिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप तारीखों को थोड़ा आगे खिसकाया गया है, ताकि आईपीएल खत्म होने के बाद टूर्नामेंट के लिए जरूरी प्रोटोकॉल को पूरा करने में कोई समस्या नहीं आए।

भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा कड़ा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत के बाद हाल ही में इंडिया इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है। भारत के पास फिलहाल 430 अंक, 71.7 प्रतिशत है। वहीं, न्यूजीलैंड भारत से सिर्फ 10 अंक पीछे 420 प्वाइंट्स और 70 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर और ऑस्ट्रेलिया 332 अंक, 69.2 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है। फाइनल्स में जगह पक्की करने के लिए तीनों टीमों में कड़ा मुकाबला देखा जाएगा।