सार
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के वास्ते गुरुवार को बैठक करेगी
नई दिल्ली: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के वास्ते गुरुवार को बैठक करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी इस समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को ही दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिये अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी।
विजय गोयल का केजरीवाल पर हमला
वहीं, भाजपा नेता विजय गोयल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप के उम्मीदवारों की सूची मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान के उलट है कि भ्रष्टाचार, अपराध, चरित्र और सांप्रदायिकता पर वह कभी समझौता नहीं करेंगे।
गोयल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को जिस सूची की घोषणा की उसमें कई उम्मीदवारों पर भ्रष्टाचार, हिंसा, दुष्कर्म, दंगा और कई अन्य आपराधिक आरोप हैं। भाजपा नेता गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने 2013 में जोर देकर कहा था कि अगर किसी के चरित्र पर सवाल उठा या कोई भ्रष्टाचार, अपराध या सांप्रदायिकता फैलाने में संलिप्त पाया गया तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होने हैं और 11 फरवरी को मतगणना होगी।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)