सार
आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए जाने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसका विरोध किया। उन्होंने लिखा "मैं निराश हूं क्योंकि ऐसे मुद्दे पर राजनीति हो रही है।
नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप को लेकर दिल्ली में 7 साल बाद भी राजनीति जारी है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निर्भया के दोषियों को लेकर आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया था कि आप के कारण ही निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने में देरी हो रही है। स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर केजरीवाल ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए जाने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसका विरोध किया। उन्होंने लिखा "मैं निराश हूं क्योंकि ऐसे मुद्दे पर राजनीति हो रही है। क्या हमें साथ मिलकर रेप के आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए ? क्या हमें साथ मिलकर यह सुनिश्चित नहीं करना चाहिए कि ऐसे दानव 6 महीने के अंदर फांसी पर चढ़ा दिए जाएं ? कृपया ऐसे मुद्दों पर राजनीति ना करें। आइए साथ मिलकर अपनी महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर का निर्माण करें।"
इससे पहले स्मृति ईरानी ने आप सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि आप सरकार की अंडर आने वाला जेल विभाग 2018 में रिव्यू पीटीशन को लेकर क्यों सो रहा था। इसी वजह से अपराधी को फांसी मिलने में देरी हुई।