सार
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए पार्टी की तीन महीने की तलाश के बाद सोनिया गांधी को फिर से पार्टी प्रमुख बनाए जाने का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया और वह भी मरी हुई।’’
सोनीपत. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए पार्टी की तीन महीने की तलाश के बाद सोनिया गांधी को फिर से पार्टी प्रमुख बनाए जाने का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया और वह भी मरी हुई।’’
कांग्रेस ने किया पलटवार
कांग्रेस ने इस बयान पर तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का ‘‘महिला विरोधी’’ चरित्र दिखाती है। कांग्रेस ने कहा कि खट्टर को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री का यह बयान अनुचित है। वह बहुत निचले स्तर पर गिर गए और यह भाजपा का महिला विरोधी चरित्र दर्शाता है। हम उनके बयान की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि वह तत्काल माफी मांगें।’’
चुनावी रैली के दौरान दिया विवादास्पद बयान
खट्टर ने यहां खरखौदा में एक चुनावी रैली को रविवार को संबोधित करते हुए कांग्रेस एवं जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) पर तीखा हमला करते हुए मतदाताओं से कहा कि वे इन ‘‘परिवारवादी दलों’’ को बाहर का दरवाजा दिखाएं। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य और केंद्र में परिवारवादी दल हैं। आप जानते हैं कि परिवारवाद पर आधारित ये दल किस तरह का तमाशा कर रहे हैं। अब परिवार के भीतर भी आपसी झगड़े चल रहे हैं। एक तरफ पप्पू है और दूसरी तरफ मां...।’’ खट्टर ने कहा कि कांग्रेस ने तीन महीने गांधी परिवार के बाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश की लेकिन अंतत: फिर से उसी परिवार को चुन लिया और सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष बन गईं।
पप्पू यादव और राहुल गांधी की करी तारीफ
उन्होंने कहा, ‘‘पप्पू चौधरी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कहा कि वह पार्टी प्रमुख नहीं रहेंगे और राहुल बाबा ने पार्टी प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया। हमें लगा कि यह अच्छी बात है कि वे ‘परिवारवाद’ से दूर जा रहे हैं। अंतत: हमें विरोधियों की भी अच्छी बातों की सराहना करनी चाहिए।’’
क्या है खट्टर का बयान
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने तीन महीने तक देशभर में राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश की और इसके बाद, आप जानते हैं कि कौन प्रमुख बना-सोनिया गांधी। फिर से वही गांधी परिवार। उनकी स्थिति है, ‘खोदा पहाड़, निकली चुहिया, वह भी मरी हुई’। यह उनकी स्थिति है।’’
महिला कांग्रेस ने किया विरोध
महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देव ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ खट्टर का बयान महिलाओं के प्रति उनका और भाजपा का अपमानजनक दृष्टिकोण दर्शाता है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस में, हम सार्वजनिक जीवन में गरिमा को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन एक महिला के तौर पर मैं इस अपमानजनक टिप्पणी का विरोध करती हूं और बिना शर्त माफी मांगे जाने की मांग करती हूं।’’
फिर की आरोपों की बौछार
खट्टर ने राज्य में एक सप्ताह पूर्व एक अन्य चुनावी रैली में कांग्रेस पर आतंकवादियों से हमदर्दी रखने का आरोप लगाते हुए कहा था कि सोनिया गांधी ने ‘‘आतंकवादियों के लिए आंसू बहाए।’’ खट्टर ने रविवार को खरखौदा रैली में कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि उसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने ‘‘कांग्रेस में टिकट बेचे जाने का’’ आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर भी उस पर निशाना साधा। खट्टर ने कहा, ‘‘उन्होंने मुफ्त उपहारों का वादा किया जिसके लिए 1.25 लाख करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी, और यह कभी पूरा नहीं हो सकता। वे ऐसे वादे कर रहे हैं, मानो राजकोष उनके ‘बाप का माल’ हो।’’
जेजेपी पर भी साधा निशाना
खट्टर ने इनेलो से अलग होने के बाद अस्तित्व में आई जेजेपी पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘यह ‘झूठी झगड़ा पार्टी’ अब ‘जमानत जब्त पार्टी’ बन जाएगी क्योंकि उसके उम्मीदवार बुरी तरह हारेंगे।’’ उन्होंने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा और उन्हें ‘‘गप्पू’’ बताते हुए कहा कि वे केवल बड़ी-बड़ी बातें करने और झूठ फैलाने का काम करते है।
उन्होंने भाजपा उम्मीदवार मीना नरवाल के लिए वोट मांगते हुए कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने ‘‘स्वच्छ एवं पारदर्शी शासन दिया और योग्यता के आधार पर नौकरियां दीं। हमने क्षेत्रीय भेदभाव के बिना समान विकास किया।’’
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]