आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में दोबारा अपनी सत्ता पाने की कोशिशों में लगी हुई है। इसके लिए आप दूसरी पार्टियों में सेंध भी लगा रही है। चुनाव की घोषणा के बाद आप ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। 

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में केंद्र शासित राज्य की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में दोबारा अपनी सत्ता पाने की कोशिशों में लगी हुई है। इसके लिए आप दूसरी पार्टियों में सेंध भी लगा रही है। चुनाव की घोषणा के बाद आप ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। 

कांग्रेस को तगड़ा झटका 
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के कई बड़े अल्पसंख्यक नेताओं को झटक लिया है। दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर और पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता हासिल की है। इकबाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के सामने बुधवार को पार्टी की सदस्यता हासिल की। इकबाल के अलावा कांग्रेस के ही आली मोहम्मद इकबाल और सुलताना भी आप में शामिल हो गईं। 

Scroll to load tweet…

नए चेहरों को टिकट देगी आप 
सदस्यता ग्रहण के दौरान आप के सीनियर नेता और दिग्गज विधायक अमानतुल्ला खान भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि आप शोएब इकबाल को चुनावी मैदान में उतार सकती है। यह तय माना जा रहा है कि आप कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट कर उनकी जगह नए चेहरों को मौका देने का विचार कर रही है। 

पिछले विधानसभा चुनाव में खाता नहीं खोल पाई कांग्रेस के लिए ये तगड़ा झटका है।