सार

गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 की सभी 182 सीटों की मतगणना गुरुवार 8 दिसंबर को हो चुकी है। भरूच जिले की 5 सीटों पर भी नतीजे भी आ चुके हैं। जिले की सभी पांचों सीटों पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप किया है।

Gujrat Assembly Election 2022 Result: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार 8 दिसंबर को आना शुरू हो गए हैं। गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों के लिए इस बार दो चरणों में वोटिंग हुई। पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। वहीं, दूसरे चरण में शेष 14 जिलों की बची हुई 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग हुई। पहले चरण में जहां 788 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं, दूसरे चरण में 833 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए जनता ने वोट किया। भरूच जिले की 5 सीटों पर भी नतीजे भी आ चुके हैं। जिले की सभी पांचों सीटों पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप किया है।

इस बार पहले चरण में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत 36 अन्य छोटे-बड़े दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया है। इस चरण में 339 प्रत्याशी निर्दलीय थे, जबकि दूसरे चरण में भाजपा, कांग्रेस और आप समेत 60 दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया। लगभग 350 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में दांव खेला। दोनों ही चरणों के परिणाम गुरुवार 8 दिसंबर को जारी हो रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं भरूच जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों पर क्या रुझान हैं। साथ ही, पिछली बार यहां किस पार्टी के कौन से उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।

1- ANKLESHWAR Chunav result 2022: अंकलेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने विजयसिंह ठाकोरभाई पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने अंकुर कुमार लक्ष्मणभाई पटेल पर दांव खेला है। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी के ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल 40441 वोटों से जीत गए हैं।

2- BHARUCH Chunav result 2022: भरूच विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार रमेशभाई नरनदास मिस्त्री को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने जयकांत भाई पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने मनहरभाई मगनभाई परमार पर दांव खेला है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के दुष्यंतभाई रजनीकांत पटेल ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी के रमेशभाई नरनदास मिस्त्री 64473 वोटों से चुनाव जीत गए हैं।  

3- JAMBUSAR Chunav result 2022: जम्बूसर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार देवकिशोरदास भक्तिस्वरूपदासजी स्वामी को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने संजयभाई जेसंगभाई सोलंकी को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने साजिद खान पर दांव खेला है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के संजयभाई जेसंगभाई सोलंकी ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी के देव किशोरदास भक्तिस्वरूपदासजी स्वामी 27380 वोटों से जीत चुके हैं।  

4- JHAGADIA (ST) Chunav result 2022: झागड़िया विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार रितेशकुमार रमनभाई वसावा को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने फतेहसिंहभाई चिमनभाई वसावा को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने उर्मिलाबेन मुकेशभाई भगत पर दांव खेला है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के छोटूभाई अमरसिंह वसावा ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी के रितेशकुमार रमनभाई वसावा 23500 वोटों से जीत गए हैं।  

5- VAGRA Chunav result 2022: वागरा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार अरुणसिंह अजीतसिंह राणा को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने सुलेमान पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने जयेन्द्रसिंह लक्ष्मणसिंह राज पर दांव खेला है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के अरुणसिंह अजीतसिंह राणा ने जीत दर्ज की थी।  इस सीट पर बीजेपी के अरुणसिंह अजीतसिंह राणा 13452 वोटों से जीत गए हैं।  

ये भी देखें : 

Exit Poll 2022: गुजरात में 27 साल से सत्ता पर काबिज BJP रिकॉर्ड 7वीं बार बनाएगी सरकार, हिमाचल में कड़ी टक्कर