सार
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि गुजरात ने खोखले वादे, रेवड़ी व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार दिया है।
गुजरात चुनाव के रुझानों को देखकर ये साफ है कि बीजेपी एक बार फिर गुजरात में सरकार बनाने जा रही है। 150 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाकर बीजेपी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है, जिसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का विपक्ष काे लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि गुजरात की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व जनादेश दिया है और खोखले वादे, तुष्टिकरण और 'रेवड़ी' वालों को बुरी तरह से नकार दिया है।
जनता के अटूट विश्वास की जीत
गुजरात चुनाव के परिणामों की तस्वीर साफ होने के बाद अमित शाह ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। उन्होंने कहा, 'गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है। पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।' केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ये मोदी जी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है।
रेवड़ी वालों को जनता ने नकारा
केंद्रीय गृहमंत्री ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि गुजरात ने खोखले वादे, रेवड़ी व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार कर विकास और जनकल्याण को चरितार्थ करने वाली @narendramodi जी की भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व जनादेश दिया है। इस प्रचंड जीत ने दिखाया है कि हर वर्ग चाहे महिला हो, युवा हो या किसान हो सभी पूरे दिल से भाजपा के साथ हैं। खुद गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अमित शाह ने अपने तीसरे ट्वीट में आभार व्यक्ति करते हुए कहा कि मैं इस ऐतिहासिक जीत पर गुजरात की जनता को नमन करता हूं। उन्होंने इस जीत के लिए पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल का आभार व्यक्त किया और गुजरात के बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।