सार

रविवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर दी।

अहमदाबाद(Gujrat).  रविवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर दी। पांचवी लिस्ट में कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। जबकि देर शाम जारी हुई 6वीं सूची में 33 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए।

गौरतलब है कि कांग्रेस अब तक 142 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। पांचवीं सूची के मुताबिक, मोरबी से जयंती जेराजभाई पटेल, जामनगर ग्रामीण से जीवन कुंभरवादिया, ध्रांगधरा से छतरसिंह गुंजारिया, राजकोट पश्चिम से मनसुखभाई कलारिया और गरियाधर से दिव्येश चावड़ा को टिकट दिया गया है।

छठवीं सूची में ये बने उम्मीदवार

कांग्रेस द्वारा जारी की गई छठी सूची में पार्टी ने जिग्नेश मेवाणी को वडमाम (एससी) सीट से टिकट दिया है। जबकि ठाकोर मोहनसिंह को मनसा से, बलेदवजी ठाकोर को कलोल से, इमरान खेडावाला को जमालपुर-खाडिया से, अमित चावड़ा को अंकलाव से और बाल किशन पटेल को डबोई से टिकट दिया है। कांग्रेस ने 4 नवम्बर को 43 प्रत्याशियों वाली पहली सूची जारी की थी।