सार
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी 156 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है। वहीं कांग्रेस का 17 सीटों के साथ अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों के साथ गुजरात में अपना खाता खोल लिया है।
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल किया है। इस बार बीजेपी ने द्वारका जिले में भी एक सीट की बढ़त हासिल की है। इस पोस्ट में देखें देवभूमि द्वारका की दोनों विधानसभा सीटों पर कौन से उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।
1- Dwarka Gujarat Chunav Result 2022 : द्वाराका विधानसभा सीट से भाजपा के दिग्गज नेता पाबुबा विरंभ मानेक ने कांग्रेस के मुलुभाई कंडोरिया को 5327 वोटों से हराया। पिछले चुनाव में भी मानेक ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी।
2- Khambhalia Gujarat Chunav Result 2022 : खाम्भालिया सीट से बीजेपी के मुलुभाई हरदास भाई बेरा ने आम आदमी पार्टी के इसुदन गाधवी को 18,745 वोटों से हरा दिया। कांग्रेस ने इस सीट पर अहिर विक्रमभाई अर्जन भाई को दोबारा चुनाव लड़ाया, लेकिन उन्हें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी से कम वोट मिले। पिछले चुनाव में अहिर भाई ने बीजेपी को हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया था।