सार
Gujarat Assembly Election 2022: नवसारी में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए जाते वक्त दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को काले झंडे दिखाए गए। इन लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।
नवसारी। Gujarat Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को गुजरात के नवसारी जिले में थे। वे जिले के चिखली क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और मोदी-मोदी के नारे लगाए। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दावा किया कि चिखली क्षेत्र के खुदवेल और गोलवड गांव के बीच सड़क किनारे भाजपा समर्थक खड़े थे।
आप नेताओं ने दावा किया कि जब जनसभा के लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सभा स्थल की ओर जा रहे थे, तब इन भाजपा समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। आप नेताओं ने बताया कि यह रैली चिखली में स्थित नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली थी। इस सभा को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, दोनों ही संबोधित करने वाले थे।
'पार्टी को सत्ता से हटाना चाहते हैं कई भाजपा कार्यकर्ता'
केजरीवाल और मान अपने काफिले के साथ जनसभा स्थल पर पहुंचे और वहां लोगों को संबोधित भी किया। केजरीवाल ने इस दौरान काले झंडे दिखाए जाने और मोदी-मोदी के नारे लगाए जाने का जिक्र भी किया। केजरीवाल ने कहा कि वे ऐसा करने वालों को अपना भाई मानते हैं। केजरीवाल ने भरोसा जताया कि वे एक दिन इन सभी का दिल जीतेंगे और उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल कराएंगे। अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने दावा किया कि राज्य में भाजपा के समर्थक भी गुजरात सरकार के खिलाफ हैं। कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुद उनसे कहा है कि वे पार्टी को सत्ता से हटाना चाहते हैं।
लोगों को' डबल इंजन नहीं नए इंजन वाले सरकार की जरूरत'
अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि आप जिस पर चाहें चिल्लाएं, जिसे चाहें वोट दें। सभी को अपनी-अपनी पसंद के पार्टी को वोट देने का अधिकार है, मगर आम आदमी पार्टी ये सुनिश्चित करेगी कि राज्य में सभी लोगों को मुफ्त तथा गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा और उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। मैं सभी के बच्चों के लिए स्कूल बनवाउंगा और हर किसी के परिजनों को अच्छी व मुफ्त इलाज मुहैया कराउंगा। केजरीवाल ने यह भी कि वह किसी के भी खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने भाजपा के डबल इंजन सरकार के अभियान पर भी तंज कसते हुए पूछा कि इसकी जरूरत क्यों है। उन्होंने कहा कि एक इंजन खराब हो गया और दूसरा पुराना हो चुका है। हमें डबल इंजन सरकार की नहीं बल्कि, नए इंजन वाले सरकार की जरूरत है।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा