सार
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात पुलिस को जांच के दौरान एक कार से करीब साढ़े सोलह लाख रुपए नकद मिले। यह रकम हर्ष राणा और रमीज अहमद नाम के दो युवक लेकर जा रहे थे। पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी है।
अहमदाबाद। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में जमकर पैसों का हेरफेर चल रहा है। पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के पास से नाटकीय रूप से 20 लाख रुपए बरामद हुए जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, जो अब भी जारी है। मगर इस बीच उन्होंने अब की जांच रिपोर्ट में जो खुलासा किया है, वो बेहद चौंकाने वाला था।
आयकर विभाग की टीम ने बताया था कि दिल्ली से रोज हवाला के जरिए विभिन्न शहरों से होते हुए अलग-अलग माध्यम में 40 से 50 लाख रुपए की रकम गुजरात के विभिन्न शहरों में भेजी जा रही थी। यह बात अब तक दबी ही रहती, अगर बीते 12 अक्टूबर को चोर आप प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी की कार से रकम लूटकर भागे नहीं होते और एक युवक उन चोरों का पीछा नहीं कर रहा होता।
आप प्रत्याशी के पास से मिले थे 20 लाख
पीछा किए जाने से परेशान चोरों ने बीच में ही बैग फेंक दिया और फरार हो गए, जिसके बाद युवक ने थाने जाकर पुलिस को बैग सौंप दिया। जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। अब पुलिस को गुजरात के दमन बॉर्डर पर जांच के दौरान एक कार से करीब 16 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गई है।
हर्ष और रमीज लेकर जा रहे थे रकम
पुलिस के अनुसार, कैश के साथ पकड़े गए दो लोगों हर्ष राणा और रमीज अहमद ने बताया कि रकम दमन और उमरगाम के श्री फूड कॉर्नर नामक स्टोर के संचालक का है। उनका दमन और उमरगाम में तीन सुपर स्टोर है। यह रकम लेकर वह सेलवास जा रहे थे। रकम उसके मामा ने मंगवाई थी। इस बीच वे जम्बूरी चेक पोस्ट पर पकड़े गए।
निगरानी के लिए 72 टीमों का गठन
सुरक्षा व्यवस्था एवं विभिन्न मामलों की निगरानी के लिए वलसाड़ में 72 टीमों को तैनात किया गया हैं। इसके अतिरिक्त वीडियो सर्विलंस टीम एवं फ्लाइंग स्क्वॉड भी तैनात किए गए हैं। ये टीम जिले में रुपयों की हेराफेरी तथा अन्य गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। रुपयों की अवैध हेराफेरी को रोकने के लिए प्रशासन सतर्क है। इतनी बड़ी रकम बरामद होते ही आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। बता दें कि वलसाड़ जिले की सीमा दो संघप्रदेश दमन और दादर नगरहवेली तथा महाराष्ट्र से लगी हुई है, इसलिए वलसाड़ प्रशासन इस अंतराज्यीय सीमा पर खास सतर्क है।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला