सार

गुजरात में चुनावी तारीख की घोषणा होने के बाद से ही सियासी पारा गर्माने लगा है। अब बीटीपी-जनतादल साथ में चुनाव लड़ने की खबरों ने इसको भी नया रंग दे दिया है। प्रदेश में होने वाले चुनाव प्रचार के लिए जेडीयू सुप्रीमों नितीश कुमार गुजरात आयेंगे।

अहमदाबाद (ahamdabad).गुजरात विधानसभा चुनाव में नया राजनीतिक समीकरण सामने आ रहा है। दरअसल बीटीपी और जदयू के बीच चुनावी समझौता हुआ हैं। इसके मद्देनजर अब जहाँ अरविंद केजरीवाल गुजरात में चुनाव प्रचार के व्यस्त हैं, वहीं नितीश कुमार भी चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए गुजरात आ सकते हैं। दिसंबर में होने वाले चुनाव के चलते नर्मदा जिला में बीटीपी कार्यालय में छोटू भाई वसावा की उपस्थिति में बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष और जनतादल के प्रदेश अध्यक्ष की भेंट हुई। बैठक के बाद छोटू भाई वसावा ने कहा कि जनतादल युनाइटेड की मदद से हम चुनाव लड़ेंगे।

छोटी- छोटी पार्टियां हार जीत गणित में कर सकती है बड़ा खेला
चुनाव की घोषणा के बाद से जहाँ भाजपा-कांग्रेस जैसी अखिल भारतीय स्तर की पार्टियां चुनावी उधेड़ बुन में जुटी हैं। वहीं छोटी-छोटी पार्टियां भी चुनावी रंग में रंग गयी हैं। गुजरात में छोटी-छोटी पार्टियों से सत्ता परिवर्तन पर कोई बड़ा असर हो या न हो परन्तु वे जीत-हार का गणित प्रभावित कर सकती है।

आप पार्टी के अलावा भी रण में उतरी अन्य पार्टियां
गुजरात में जहां भाजपा-कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने दस्तक दी हैं। वहीं बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य पार्टियां भी है। वे अपना चुनावी गणित साधने के लिए भी चुनाव मैदान में उतरेंगी। हालांकि इससे चुनावी गणित गड़बड़ाने की संभावना भी रहती है। ऐसी पार्टियां भी है जो खुद को जीतने के लिए नहीं अपितु सामनेवाले को हराने के लिए ही चुनाव लड़ती या लड़ाती है। मायावती की बसपा उनमें से हैं।

प्रचार के लिए पहुंच रहे बिहार सीएम नितीश कुमार
बीटीपी और जनतादल युनाइटेड के गठबंधन से बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार गुजरात के चुनावी दौरे पर आयेंगे। इससे गुजरात की राजनीति में भी एक नया मोड आयेगा। नितीश कुमार जहां बिहार के मुख्यमंत्री हैं वहीं वे राजनीति में नेशनल फिगर भी हैं। विपक्ष की एकता में उनकी अहम भूमिका रहती हैं। इसी प्रकार वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों में भी अपना विचार रखते हैं।
 
वे गुजरात के विविध हिस्सों में जहां उनके प्रत्याशी चुनाव (assembly election2022) लडेंगे। वहां आयोजित होने वाली रैलियों को संबोधित करेंगे। संभावना व्यक्त की जा रही है कि दक्षिण गुजरात के आदिवासी पट्टे में बीटीपी के उम्मीदवार बड़ी तादाद में चुनाव लडेंगे।

यह भी पढ़े- गुजरात विधानसभा चुनाव: वलसाड में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, सामूहिक विवाह समारोह में होंगे शामिल