सार

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी 156 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है। वहीं कांग्रेस का 17 सीटों के साथ अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों के साथ गुजरात में अपना खाता खोल लिया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अबतक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 156 सीटों पर कब्जा जमा लिया है। बात करें जूनागढ़ जिले की तो पिछले चुनाव में यहां की 5 विधानसभा सीटों में से 4 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी और बीजेपी के हाथ महज एक सीट लगी थी। इस पोस्ट में देखें जूनागढ़ की सभी 5 विधानसभा सीटों पर इस बार क्या नतीजे रहे और किन उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

1- Junagadh Gujarat Chunav Result 2022 : जूनागढ़ सीट से बीजेपी के संजय कोरड़िया ने कांग्रेस के जोशी भीखाभाई गालाभाई को 40,256 वोटों से हराया है। इस सीट से आम आदमी पार्टी से चेतन कुमार गजेरा भी चुनावी मैदान में उतरे थे, जिन्हें पहले ही बार में 28,306 वोट मिले। पिछले चुनाव में कांग्रेस के जोशी भीखाभाई गालाभाई ने ये सीट जीती थी।

2- Keshod Gujarat Chunav Result 2022 : केशोद सीट से बीजेपी देवाभाई पंजाभाई मालम ने कांग्रेस के हीराभाई अर्जन भाई को 4208 वोटों से हराया। पिछले विधानसभा चुनाव में जूनागढ़ से केशोद एकमात्र सीट रही जिसपर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। इसी वजह से देवाभाई पंजाभाई मालम को दोबारा मौका दिया गया। यहां आम आदमी पार्टी ने चूड़ासामा बाबूभाई को टिकट दिया था, जिन्हें 24,497 वोट मिले।

3- Manavdar Gujarat Chunav Result 2022 : माणावदर सीट से कांग्रेस-भाजपा में कांटे की टक्कर रही लेकिन आखिर में कांग्रेस के अरविंदभाई लडानी ने बाजी मार ली। उन्होंने भाजपा के जवाहरभाई चावड़ा को 3453 वोटों से हरा दिया। पिछले चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के जवाहरभाई चावड़ा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इसबार वे बीजेपी से चुनाव लड़े। यहां आम आदमी पार्टी व बसपा के उम्मीदवारों ने भी अपनी किस्मत आजमाई।

4- Mangrol Gujarat Chunav Result 2022 :  मांगरोल से बीजेपी के भगवानजी भाई लाखा भाई ने कांग्रेस के बाबूभाई कालाभाई को 22,501 वोटों से हराया। यहां भी शुरुआत में दोनों की बीच कांटे की टक्कर देखने मिली, लेकिन बाद में बीजेपी ने बाजी मार ली। इस सीट से आम आदमी पार्टी ने पीयूष परमार को और एआईएमआईएम ने सुलेमानभाई मोहम्मदभाई पटेल को प्रत्याशी बनाया था।

5- Visavadar Gujarat Chunav Result 2022 :  विसवादार (विसवदार) सीट से आम आदमी पार्टी के भूपेंद्र भाई भयानी ने पहली ही बार में बीजेपी के हर्षद कुमार को 7063 वोटों से हरा दिया। इस सीट से कांग्रेस के कर्शन वडदोरिया भाई भी खड़े हुए थे, जिन्हें 16,963 वोट मिले थे।

अन्य ट्रेंडिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें...