सार
रैलियों में टेंट, होर्डिंग से लेकर राजनीतिक दलों ने हेलीकॉप्टर तक की बुकिंग करवाई है। एक अनाधिकृत आंकड़े के अनुसार राजनीतिक दल चुनावी प्रचार के लिए जो हवाई यात्रा करेंगी उसके लिए तकरीबन 100 करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
अहमदाबाद(Gujrat). गुजरात में चुनावी पारा तेजी से चढ़ रहा है। सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगाने और जनता के सामने उनकी कमियां गिनवाने में लगे हुए हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तौयारियों में जुटी हुई हैं। रैलियों में टेंट, होर्डिंग से लेकर राजनीतिक दलों ने हेलीकॉप्टर तक की बुकिंग करवाई है। एक अनाधिकृत आंकड़े के अनुसार राजनीतिक दल चुनावी प्रचार के लिए जो हवाई यात्रा करेंगी उसके लिए तकरीबन 100 करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन की बुकिंग के मामले में बीजेपी ने सबसे अधिक 4 हेलीकॉप्टर और 3 चार्टर्ड प्लेन की बुकिंग करवाई है। अहमदाबाद में कुछ चार्टर्ड प्लेन कंपनियों के साथ अनुबंध किया गया है। दूसरी ओर कांग्रेस ने 25 दिनों के लिए एक चार्टर्ड प्लेन और एक हेलीकॉप्टर की बुकिंग करवाई है। इसके आलावा राजनीतिक दलों ने मुंबई और दिल्ली की कंपनियों से भी टब्रोक्रोप, जेट, चार्टर्ड प्लेन और हेलिकॉप्टरों की बुकिंग के लिए संपर्क साध रखा है।
ज्यादातर स्टार प्रचारक करेंगे विमानों का उपयोग
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में राजनीतिक दलों द्वारा बुकिंग किये गए विमानों का उपयोग उनके स्टार प्रचारक करेंगे। बीजेपी की ओर से स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह चौहान , निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, परेश रावल, विजय रुपाणी, नितिन पटेल के नाम शामिल हैं, जबकि कांग्रेस में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत तमाम बड़े नेता शामिल हैं।