सार

गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 की सभी 182 सीटों की मतगणना गुरुवार 8 दिसंबर को हो चुकी है। सुरेन्द्रनगर जिले की 5 सीटों पर भी नतीजे आ चुके हैं। जिले में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है। जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटें बीजेपी ने जीत लिया है। दसादा में बेहद करीबी मुकाबले में बीजेपी प्रत्याशी पीके परमार ने महज 2179 वोटों से जीत दर्ज किया ।

Gujrat Assembly Election 2022 Result: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार 8 दिसंबर को आ चुके हैं। गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों के लिए इस बार दो चरणों में वोटिंग हुई। पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। वहीं, दूसरे चरण में शेष 14 जिलों की बची हुई 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग हुई। पहले चरण में जहां 788 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं, दूसरे चरण में 833 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए जनता ने वोट किया। सुरेन्द्र नगर जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटें बीजेपी ने जीत लिया है। दसादा में बेहद करीबी मुकाबले में बीजेपी प्रत्याशी पीके परमार ने महज 2179 वोटों से जीत दर्ज किया ।

इस बार पहले चरण में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत 36 अन्य छोटे-बड़े दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया। इस चरण में 339 प्रत्याशी निर्दलीय थे, जबकि दूसरे चरण में भाजपा, कांग्रेस और आप समेत 60 दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया। लगभग 350 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में दांव खेला। दोनों ही चरणों के परिणाम गुरुवार 8 दिसंबर को जारी हो रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं सुरेन्द्र नगर जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों पर क्या रुझान हैं। साथ ही, पिछली बार यहां किस पार्टी के कौन से उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।

1- CHOTILA Chunav result 2022: चोटिला विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार शामाजीभाई चौहान को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने रुत्विकभाई लवजीभाई मकवाना को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने राजूभाई मेरामभाई करपदा पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से भीमाभाई पोपटभाई डाभी को मैदान में उतार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के रुत्विकभाई लवजीभाई मकवाना ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शामाजीभाई चौहान 25642 वोटों से चुनाव जीत गए है।       

2- DASADA (SC) Chunav result 2022: दसादा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार पीके परमार को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने नौशादजी भालाजीभाई सोलंकी  को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने अरविंदभाई कालूभाई सोलंकी पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से किशनभाई वजुभाई सोलंकी को मैदान में उतार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के नौशादजी भालाजीभाई सोलंकी ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर कड़े मुकाबले में बीजेपी प्रत्याशी पीके परमार 2179 वोटों से चुनाव जीत गए है। 

3- DHRANGADHRA Chunav result 2022: ध्रंगाधरा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार प्रकाशभाई वारमोरा को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने छत्रसिंह शंकरभाई गुंजारिया को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने वाघजीभाई करसनभाई कैला पर दांव खेला है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के परसोत्तम उकाभाई साबरिया ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रकाशभाई 32973 वोटों से जीत गए है।

4- LIMBDI Chunav result 2022: लिम्बडी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार कीर्तिसिंह जीतूभाई राणा को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने कल्पनाबेन बीजलभाई ढोरिया को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने मयूरभाई मेराभाई साकरिया पर दांव खेला है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के सोमाभाई कोलीपटेल ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिसिंह जीतूभाई राणा 23146 वोटों से जीत गए है।

5- WADHWAN Chunav result 2022: वधवान विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार जगदीशभाई प्रभुभाई मकवाना को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने तरुणभाई गढ़वी को चुनाव मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने हितेन्द्रकुमार भगवानजीभाई पटेल पर दांव खेला है, जबकि बसपा ने यहां से प्रवीणभाई मोतीभाई सोलंकी को मैदान में उतार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के धांजीभाई पटेल ने जीत दर्ज की थी।  इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जगदीशभाई प्रभुभाई मकवाना 65489 वोटों से चुनाव जीत गए है।

ये भी देखें : 

Exit Poll 2022: गुजरात में 27 साल से सत्ता पर काबिज BJP रिकॉर्ड 7वीं बार बनाएगी सरकार, हिमाचल में कड़ी टक्कर