सार
गुजरात में आज यानि गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग है। पहले चरण में विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान होगा।
अहमदाबाद( Gujrat). गुजरात में आज यानि गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग है। पहले चरण में विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में राज्य के 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। पहले चरण की वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। वोटिंग के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। पहले चरण में गुजरात में 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
गौरतलब है कि पहले चरण में 89 सीटों पर आज मतदान होगा।पहले चरण में कुल 788 उम्मीदवारों में से 70 महिला प्रत्याशी हैं, जिनमें से भाजपा की नौ, कांग्रेस की छह और आप की पांच महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इस चुनाव में कुल 39 राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव 2017 की बात करें तो जिन सीटों पर पहले चरण की वोटिंग होनी है उनमें से 48 पर भाजपा, जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं। एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था।
दांव पर है कई दिग्गजों की साख
पहले चरण के चुनाव में कई दिग्गज भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें आप के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी, आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा बीजेपी से प्रत्याशी हैं। इसके आलावा भाजपा विधायक हर्ष सांघवी और पुरनेश मोदी, भावनगर ग्रामीण से पांच बार के विधायक पुरुषोत्तम सोलंकी, कांग्रेस के पहले चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में ललित कागठरे, ललित वसोया, रुतविक मकवाना और मोहम्मद जावेद पीरजादा की किस्मत भी पहले चरण में ही ईवीएम में बंद हो जाएगी। सात बार के विधायक और वयोवृद्ध आदिवासी नेता छोटू बसावा भी पहले चरण के प्रत्याशी हैं।
नवसारी जिले में भाजपा उम्मीदवार पीयूष पटेल पर हमला
गुजरात के नवसारी जिले में वांसदा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पीयूष पटेल पर देर रात हमला हुआ है। वांसदा तहसील के झरी गांव के पास अज्ञात लोगों ने गाड़ी पर हमला किया। बताया जा रहा है कि हमले में पीयूष पटेल घायल हो गए हैं।