सार
पहले चरण में हो रहे मतदान में मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी एन बीरेन सिंह की किस्मत का फैसला होना है। उनके साथ कैबिनेट मंत्री थोंगम विश्वजीत सिंह, एनपीपी प्रत्याशी और डिप्टी सीएम युमनाम जॉय कुमार सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता थोकचोम सत्यब्रत सिंह, कांग्रेस के रतनकुमार सिंह, लोकेश्वर सिंह, शरतचंद्र सिंह और विधायक अकोइजम मीराबाई देवी चुनावी मैदान में हैं।
इंफाल : मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Chunav 2022) में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। पहले चरण में 38 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 173 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 15 महिला कैंडिडेट्स भी हैं। पहले चरण में 12,22,713 मतदाता सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी है। बता दें कि पांच मार्च को दूसरे चरण की 22 सीटों पर मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
सीएम बीरेन समेत ये दिग्गज मैदान में
पहले चरण में हो रहे मतदान में मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) की किस्मत का फैसला होना है। उनके साथ कैबिनेट मंत्री थोंगम विश्वजीत सिंह, एनपीपी प्रत्याशी और डिप्टी सीएम युमनाम जॉय कुमार सिंह, बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता थोकचोम सत्यब्रत सिंह, कांग्रेस (Congress) के रतनकुमार सिंह, लोकेश्वर सिंह, शरतचंद्र सिंह और विधायक अकोइजम मीराबाई देवी चुनावी मैदान में हैं। इसके साथ ही महिला नेता और जनता दल (युनाइटेड) की उम्मीदवार थौनाओजम बृंदा की भी किस्मत दांव पर है। वे यास्कुल निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं। वह पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) थीं।
इसे भी पढ़ें-मणिपुर चुनाव: अमित शाह बोले- हमें 5 साल दो, कोई युवा हथियार नहीं पकड़ेगा, असम में करके दिखाया है
2017 के नतीजे
पिछले चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में 60 सदस्यीय विधानसभा में 21 सीटों पर जीत हासिल की थीं और राज्य में पहली बार सरकार बनाने का मौका मिला था। बीजेपी एनपीपी और नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के चार-चार विधायकों, तृणमूल कांग्रेस के एकमात्र विधायक और एक निर्दलीय सदस्य के समर्थन से गठबंधन सरकार बनाई थी। हालांकि, इस बार स्तिथि बिल्कुल उलट है। बीजेपी, एनपीपी और एनपीएफ अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। सभी दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने उम्मीदवार भी मैदान में उतारे हैं।
इसे भी पढ़ें-मणिपुर, मातृ शक्ति और मोदी, जब सड़क पर भीड़ देखी तो पीएम ने किया अभिवादन, महिला ने ली सेल्फी, देखें तस्वीरें
मुद्दे जो रहे हावी
इस बार चुनाव प्रचार में बीजेपी-कांग्रेस सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी दी थी। बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) समेत कई दिग्गजों ने प्रचार किया। वहीं, कांग्रेस का प्रचार करने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत कई नेता पहुंचे। इस बार का चुनाव विकास, उग्रवाद, नशीली दवाओं का अवैध व्यापार, सशस्त्र बल (विशेष शक्ति) अधिनियम, 1958 (अफ्सपा) निरस्त करने जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-मणिपुर चुनाव : कांग्रेस पर हमला, विकास की बात, कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र, जानें पीएम मोदी की बड़ी बातें
इसे भी पढ़ें-मणिपुर विधानसभा चुनाव: भाजपा को बीरेन सिंह पर भरोसा, नेतृत्व बदलाव की खबरों पर लगाया विराम