सार
Pm modi in manipur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर (Manipur Election 2022) में थे। वह हिंगांग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। मोदी को अपने बीच देख लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। प्रधानमंत्री ने भी समर्थकों को निराश नहीं किया और गाड़ी रुकावाकर लोगों से मिले। मणिपुर में अगले चरण की वोटिंग पांच मार्च को होगी, जबकि 10 मार्च को नतीजे सामने आएंगे।
इंफाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra modi) आज मणिपुर (Manipur Election 2022) में थे। हिंगांग में उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मोदी की अगवानी के लिए बड़ी संख्या में लोग रास्तों पर डटे थे। हाथ में भाजपा (BJP) के झंडे और बैनर पकड़े लोगों ने जैसे ही प्रधानमंत्री के काफिले को देखा, उनका उत्साह दोगुना हो गया। जनसभा में पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री जिन रास्तों से गुजरे, वहां के लोगों में पीएम का जबरदस्त स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भी समर्थकों को निराश नहीं किया और गाड़ी रुकावाकर लोगों से मिले। मणिपुर में अगले चरण की वोटिंग पांच मार्च को होगी, जबकि 10 मार्च को नतीजे सामने आएंगे।
कांग्रेस के शासन में नाकेबंदी थी मणिपुर की विशेषता : मोदी
हिंगांग में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए कार्यों ने अगले 25 वर्षों में मणिपुर के विकास की नींव रखी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा (BJP)राज्य में फिर से सरकार बनाएगी। आपने भाजपा के सुशासन और अच्छे इरादों को देखा है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर में दशकों के कांग्रेस शासन के बाद राज्य में केवल असमानता ही देखी गई है। उन्होंने कहा- पिछले महीने मणिपुर ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे किए। राज्य ने पिछले कुछ दशकों में कई सरकारें देखी हैं। दशकों के कांग्रेस शासन के बाद, मणिपुर में केवल असमानता थी। भाजपा सरकार ने असंभव को संभव बना दिया है और मणिपुर के हर क्षेत्र को बंद और नाकेबंदी से राहत मिली है। जबकि, कांग्रेस ने मणिपुर की मुख्य विशेषता बंद और नाकेबंदी को बना रखा था। प्रधानमंत्री ने युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि यहां के युवाओं ने हथियार छोड़ दिए हैं और विकास की लहर का नेतृत्व करने के लिए आगे आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें Manipur Chunav 2022: गरीब महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर, छात्राओं को स्कूटी,जानें बीजेपी के घोषणापत्र में क्या खास
2017 से पहले महामारी आती को क्या होता?
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N biren singh)द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मणिपुर की बीरेन सिंह सरकार ने सभी को आगे बढ़ाते हुए मणिपुर के बदलाव का एक नया अध्याय लिखा है। भाजपा सरकार ने कोविड के दौरान राज्य का अच्छी तरह से ख्याल रखा है। मणिपुर में सभी को मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने पूछा कि अगर इस तरह की महामारी 2017 से पहले आ गई होती, तो क्या होता?
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री से भिड़ने वाली यह पुलिस अफसर लड़ने जा रहीं विधानसभा चुनाव, IPS की वर्दी छोड़ यूं बन गईं राजनेता
10 में से 7 मणिपुरी मुफ्त राशन का लाभ ले रहे
प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर के लोगों को नि:शुल्क राशन की सुविधा का भी लाभ गिनाया। उन्होंने कहा कि आज 10 में से 7 मणिपुरी अब मुफ्त राशन से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा-- मणिपुरी महिलाओं ने विदेशी ताकतों के खिलाफ एक ऐतिहासिक लड़ाई का नेतृत्व किया था। लेकिन पहले की सरकारों ने कभी मणिपुरी महिलाओं के जीवन को आसान नहीं बनाया। केवल एनडीए सरकारों ने उनकी समस्याओं को समझा और उनके जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया।
यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव बाद नरम पड़े सिद्धू के तेवर, बोले- जीत मिले या हार भ्रष्ट और माफिया राज के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई