सार

जलगांव में पीएम ने कहा "हमारी सरकार के लिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख महज जमीन का एक टुकड़ा भर नहीं है। वो मां भारती का शीष है, वहां का कण-कण भारत की शक्ति को मजबूत करता है।"

मुंबई/जलगांव. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के लिए आज महाराष्ट्र से अपना अभियान शुरू कर चुके हैं। नॉर्थ महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित पहली चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने बीजेपी के विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। धारा 370 को अपने दूसरे कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि बताते हुए मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के लिए कश्मीर और लद्दाख सिर्फ जमीन का टुकड़ा भर नहीं है।

जलगांव में पीएम ने कहा, "कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला अभूतपूर्व है। 5 अगस्त को आपकी भावना के अनुरूप भाजपा-एनडीए सरकार ने ऐसा फैसला लिया जिसके बारे में सोचना भी असंभव लगता था। जम्मू-कश्मीर में रहने वाले वाल्मीकि भाइयों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।"

"हमारी सरकार के लिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख महज जमीन का एक टुकड़ा भर नहीं है। वो मां भारती का शीष है, वहां का कण-कण भारत की शक्ति को मजबूत करता है।"

विपक्ष को चुनौती
370 हटाने का विरोध कर रहे दलों चुनौती देते हुए मोदी ने कहा, "अगर विरोध करने वालों में हिम्मत है तो वे अपना पक्ष साफ करें। अपने चुनावी घोषणा पत्र में धारा 370 वापस लाने का ऐलान करें।"

 

370 पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है विपक्ष
मोदी ने आरोप लगाया कि आर्टिकल 370 पर विपक्ष का रवैया पड़ोसी देश के जैसा है। पीएम ने कहा, "भारत के हित में लिए गए फैसलों का कुछ पार्टियों, नेताओं द्वारा विरोध दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा लग रहा है जैसे विपक्ष पड़ोसी देश (पाकिस्तान) की जुबान बोल रहा है।"

देवेंद्र फडणवीस को 100 नंबर
मोदी ने देवेंद्र फडणवीस सरकार की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की। उन्होने कहा, "5 वर्षों के लिए फडणवीस की अगुवाई में महायुति सरकार के लिए आप सबका आशीर्वाद लेने आए हैं। आपने लोकसभा चुनाव में आपने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए भी आभार जताने आए हैं।"

उन्होंने कहा, "5 साल के हमारे काम से यहां विपक्षी भी हैरान और परेशान हैं। भाजपा-शिवसेना गठबंधन का नेतृत्व ऊर्जावान है। हम जब यहां की गरीब बहनों के जीवन में आए बदलाव के बारे में सुनते हैं, तो हमें संतोष होता है। महाराष्ट्र की करीब 10 लाख बहनें हमारी सरकार की आवास योजना की वजह से अपने पक्के घर में खुशहाल हैं।"

मोदी ने यह भी कहा कि, नए भारत का जोश मोदी की वजह से नहीं बल्कि आपके एक वोट की वजह से है।