सार

Punjab Election 2022 : आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्‌ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress)और भाजपा (BJP) अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal)और भगवंत मान (Bhagwant mann )को रोकना चाहते हैं, इनका मकसद है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी चुनाव जीत रही है तो अब कुछ भी कर या कोई भी षड्यंत्र कर AAP को बदनाम करो और अरविंद केजरीवाल को बर्बाद करो या रोको।

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा (Punjabl Election 2022) के प्रचार के बीच कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने अपने पुराने दोस्त और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) पर बड़े आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि वह आदमी (अरविंद केजारीवाल) लगातार अलगाववाद के सहारे पंजाब का मुख्यमंत्री (Punjab Cm) बनना चाहता था। उनके आरोपों के बाद गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्‌ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress)और भाजपा (BJP) अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal)और भगवंत मान (Bhagwant mann )को रोकना चाहते हैं, इनका मकसद है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी चुनाव जीत रही है तो अब कुछ भी कर या कोई भी षड्यंत्र कर AAP को बदनाम करो और अरविंद केजरीवाल को बर्बाद करो या रोको। 

मनचाही कुर्सी नहीं मिली तो प्रोपेगेंडा शुरू कर दिया 
चड्‌ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि चुनाव के 2 दिन पहले अज्ञातवास से बाहर निकले कुमार विश्वास ये बताएं कि 2017 से अब तक कहां थे। अगर कोई ऐसी बात थी तो आपने सुरक्षा एजेंसीज को क्यों नहीं बताया कि किसी शख्स के ऐसे मंसूबे हैं। क्या आप भी इसमें शामिल थे। जिस बयान को लेकर आप ये फर्जी वीडियो बना रहे हैं वो 2017 का है तो आप 2018 तक पार्टी में क्यों रहे। 2017 में ही पार्टी छोड़ देते। आपको अपनी मनचाही राज्यसभा की कुर्सी और मनचाहे पद नहीं मिले तो आपने ये प्रोपेगेंडा शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़ें पंजाब चुनाव : अलगाववादियों के सहारे पंजाब का CM बनना चाहता था वो, केजरीवाल को लेकर कुमार विश्वास का बड़ा आरोप

72 घंटे बहुत महत्वपूर्ण 
राघव चड्‌ढा ने कहा कि अगले 72 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान पूरे पंजाब में फेक आरोप, फेक वीडियो, फेक प्रोपेगेंडा और षड्यंत्र चलाए जाएंगे। किसी को आतंकवादी कह दो, किसी को अलगाववादी कह दो। राघव ने कहा- हम भी सचेत हैं। 

यह भी पढ़ें  'छोटेवाले' के साले ने 500 करोड़ में मामला सेट कर लिया, दिल्ली की नई आबकारी नीति पर कुमार विश्वास

विश्वास बोले- जो कहा, सच कहा
उधर, राघव चड्‌ढा के आरोपों पर कुमार विश्वास ने कहा कि मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। कोई भी जीत या हार सकता है। भाजपा हो, कांग्रेस हो, अकाली दल हो या 'आप' जो चुनाव जीतती हो, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन मैंने जो कहा वह सच है। मैं उस पार्टी से था जिसे मैंने बनाया था, इसे गलत लोगों ने ले लिया है। 

यह भी पढ़ें पंजाब चुनाव : पठानकोट में विपक्षी दलों पर बरसे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस और आप एक ही थाली के चट्टे-बट्टे