सार
पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। नामांकन की एक फरवरी को आखिरी तारीख है। 4 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 साल बाद शिअद-भाजपा सरकार को बाहर कर दिया।
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में गुरुदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक सीट से अकाली दल के उम्मीदवार ने विवादित बयान दिया है। शिअद उम्मीदवार रवि करण काहलों का जो विवादित वीडियो सामने आया है, उसमें वे कह रहे हैं कि आ जेडे गुज्जर गाज्जर है, इन्हांनू पहाडा नूं चढ़ा दूंगा। गुज्जर-गज्जरों के भाइचारे को पहाड़ों पर चढ़ा देंगे। ये लोग ढूंढने से नहीं मिलेंगे। काहलों का ये वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई है। पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल से सवाल पूछा है।
जानकारी के मुताबिक, रवि करण काहलों का ये बयान नामांकन के दिन का है। हालांकि, अकाली दल या रविकरण काहलों की तरफ से अभी कोई सफाई नहीं दी गई है। चर्चा है कि डेरा बाबा नानक में गुज्जर समुदाय का समर्थन ना मिलने की वजह से अकाली दल के उम्मीदवार रविकरण नाराज हैं। बता दें कि डेरा बाबा नानक में गुज्जर समुदाय के काफी वोट हैं। कुछ दिन पहले समुदाय के वोटों को लेकर विवाद हुआ था।
रंधावा बोले- पंजाब सबका है, जवाब दो सुखबीर
डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने रविकरण काहलों का वीडियो जारी किया और कहा कि पंजाब सबका है। हम सब एक हैं। ये नेता डेरा बाबा नानक से अकाली दल के उम्मीदवार हैं। उन्होंने अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल से पूछा कि वह इसके बारे में क्या कहते हैं? उन्होंने ये वीडियो चुनाव आयोग को भी ट्वीट किया है।
पंजाब चुनाव में ऐसा है पूरा कार्यक्रम
कुल विधानसभा सीटें- 117
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 25 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 1 फरवरी
नामांकन पत्रों की जांच- 2 फरवरी
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 4 फरवरी
मतदान- 20 फरवरी
रिजल्ट- 10 मार्च
पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। नामांकन की एक फरवरी को आखिरी तारीख है। 4 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 साल बाद शिअद-भाजपा सरकार को बाहर कर दिया।
जिसे सिर्फ 2 वोट मिले कांग्रेस ने उसे पंजाब का CM बनाया: सुनील जाखड़