पंजाब चुनाव: जिसे सिर्फ 2 वोट मिले कांग्रेस ने उसे पंजाब का CM बनाया: सुनील जाखड़

वीडियो डेस्क। कांग्रेस में सीएम पद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कांग्रेस के  सीनियर लीडर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने विस्फोटक बयान देकर फिर हंगामा खड़ा कर दिया। सुनील जाखड़ ने कहा कहा, जब कैप्टन को पद से हटाया गया तो सीएम के लिए विधायकों में वोटिंग कराई गई थी। 

/ Updated: Feb 02 2022, 12:54 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कांग्रेस में सीएम पद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कांग्रेस के  सीनियर लीडर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने विस्फोटक बयान देकर फिर हंगामा खड़ा कर दिया। सुनील जाखड़ ने कहा कहा, जब कैप्टन को पद से हटाया गया तो सीएम के लिए विधायकों में वोटिंग कराई गई थी। तब सबसे ज्यादा वोट उन्हें मिले थे। उन्हें कुल 42 विधायकों ने वोट दिया। 16 वोट सुखविंद्र रंधावा, 12 परनीत कौर को और छह वोट सिद्धू को दो वोट चरणजीत सिंह चन्नी को मिली थी। इसके बाद भी मुझे सीएम नहीं बनाया गया। मुझे इस बात से दिक्कत नहीं है। हालांकि राहुल गांधी ने मुझे बुला कर डिप्टी सीएम बनने को कहा था, लेकिन मैंने इसके लिए मना कर दी।