सार
जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी को पहले बठिंडा में अमित शाह की रैली थी लेकिन भाजपा ने उसे रद्द कर दिया है। अब जेपी नड्डा यहां रैली करेंगे। नड्डा यहां की छह विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस के प्रत्याशियों और प्रदेश के भाजपा नेताओं के साथ अहम बैठक भी करेंगे।
बठिंडा : पंजाब चुनाव (Punjab Chunav 2022) में दमखम दिखा रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत हासिल करने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। पंजाब में पहली बार बीजेपी 73 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री और खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष लगातार प्रचार मैदान में हैं। इसी कड़ी में आज बठिंडा में पार्टी के दिग्गज नेता प्रचार मैदान में उतरेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) मौड मंडी में चुनावी रैली करेंगे। वहीं आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की भी रैली होनी थी लेकिन किसी वजह से उनकी रैली को रद्द कर दिया गया है।
बीजेपी नेताओं के साथ बैठक
जानकारी के मुताबिक आज पहले बठिंडा में अमित शाह की रैली होनी थी लेकिन पार्टी की तरफ से किसी कारण इसे रद्द कर दिया गया। अब उनकी जगह जेपी नड्डा मौड मंडी में रैली करेंगे। इसके साथ ही नड्डा जिले की छह विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस के प्रत्याशियों और प्रदेश के भाजपा नेताओं के साथ एक अहम बैठक भी करेंगे। इस बैठक में आगामी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-अमृतसर ईस्ट के महा-मुकाबले में फंसे सिद्धू, जीत दिलाने प्रियंका गांधी ने थामी कमान, आज रोड-शो कर मांगेंगी वोट
16-17 का स्मृति ईरानी करेंगी प्रचार
वहीं पार्टी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी जिले में प्रचार करने पहुंचेंगी। 16 या 17 फरवरी को उनकी जिले में रैली होगी। भाजपा नेताओं ने मौड मंडी में होने वाली रैली के लिए डिप्टी कमिश्नर के पास सोमवार को आवेदन दिया है। भाजपा नेताओं को मौड मंडी की दाना मंडी में रैली करने की मंजूरी मिली है। स्मृति ईरानी की रैली के लिए भी आवेदन किया गया है। वे यहां पार्टी और सहयोगी दल के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी।
इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव : कांग्रेस-आप से कितना अलग होगा अकाली दल का मैनिफेस्टो, सस्ती बिजली का दांव या फिर कोई और प्लान?
कब है चुनाव
बता दें कि पंजाब में पहले 14 फरवरी को वोटिंग होनी थी लेकिन रविदास जयंती होने के चलते इसके आगे बढ़ाने की मांग की गई थी। राजनीतिक दलों की मांग को मानते हुए चुनाव आयोग ने वोटिंग की डेट 20 फरवरी कर दी। चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आएंगे।
इसे भी पढ़ें-PM मोदी बोले- नशे ने संतानें बर्बाद की, शराब ठेके खुलवाने में एक्सपर्ट पंजाब को माफिया के हवाले करना चाहते हैं
इसे भी पढ़ें-पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी BJP में शामिल, मीटू मामले में चन्नी के खिलाफ लिया था स्टैंड