सार

डॉ. राजू ने बताया कि हमारी कोशिश है कि राजनीतिक दलों को पर्यावरण के प्रति भी जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह लाउडस्पीकर आदि की आवाज पर नजर रखें। यदि उन्हें लगता है कि कहीं ज्यादा आवाज हो रही है या फिर देर रात तक लाउडस्पीकर चलाए जा रहे हैं तो इसकी जानकारी आयोग को दें।

चंडीगढ़। इस बार पंजाब चुनाव में पर्यावरण बचाने के लिए भी चुनाव आयोग काम कर रहा है। पहली बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम तैनात की गई है। जो विभिन्न पार्टियों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जाकर आवाज का स्तर जांच रही हैं। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) डॉ. एस. करुणा राजू ने बताया कि अभी तक 12 नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच टीम प्रचार के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज की भी निगरानी कर रही है। 

डॉ. राजू ने बताया कि हमारी कोशिश है कि राजनीतिक दलों को पर्यावरण के प्रति भी जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह लाउडस्पीकर आदि की आवाज पर नजर रखें। यदि उन्हें लगता है कि कहीं ज्यादा आवाज हो रही है या फिर देर रात तक लाउडस्पीकर चलाए जा रहे हैं तो इसकी जानकारी आयोग को दें। हम इस पर तुरंत ही एक्शन लेंगे। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी को 5, कांग्रेस को 3, शिअद-बसपा को 2, पीएलसी-बीजेपी को 1 और निर्दलीय उम्मीदवार परमजीत सिंह को एक नोटिस जारी किया गया है। 

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव : बीजेपी के दिग्गजों ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर, बठिंडा में आज जेपी नड्डा की रैली

प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी तैनात किया है
डॉ. राजू ने आगे कहा कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पूरे राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान लगातार ध्वनि प्रदूषण की निगरानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चुनाव प्रचार के दौरान ध्वनि प्रदूषण की स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले में पीपीसीबी के एक नोडल अधिकारी को तैनात किया गया है।

इस बार प्रदूषण बोर्ड ने निगरानी में विशेषज्ञों को लगाया है
पंजाब की इस कार्रवाई का पर्यावरण बचाओ समिति आकृति के अध्यक्ष अनुज सैनी ने बताया कि निश्चित ही यह बड़ी पहल है। हालांकि हर चुनाव में लाउडस्पीकर की आवाज को रेगुलेट करने की बात होती है, इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता।  यह अच्छी बात है कि इस बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विशेषज्ञों को लगाया गया है। यह अच्छी पहल है। अनुज सैनी ने कहा कि इस दिशा में आम आदमी को भी जागरूक होना चाहिए। क्योंकि जब तक पर्यावरण के प्रति हम सभी जागरूक नहीं होंगे, पर्यावरण को साफ सुथरा नहीं रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- 

अमृतसर ईस्ट के महा-मुकाबले में फंसे सिद्धू, जीत दिलाने प्रियंका गांधी ने थामी कमान, आज रोड-शो कर मांगेंगी वोट

पंजाब चुनाव : कांग्रेस-आप से कितना अलग होगा अकाली दल का मैनिफेस्टो, सस्ती बिजली का दांव या फिर कोई और प्लान?