सार
खिडकिया घाट विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां एक फूड कोर्ट, ओपन एयर थिएटर, एक पार्किंग स्थल, एक सीएनजी-फिलिंग स्टेशन भी है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस घाट के सौंदर्यीकरण के लिए करीब 35 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
वाराणसी। यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी ने देर रात में काशी के सुप्रसिद्ध खिड़किया घाट (Khidkiya Ghat) का अवलोकन किया। पीएम ने पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने खिड़किया घाट पर काफी देर बिताए। बनारस पहुंचे पीएम ने इसके पहले रोड शो किया, फिर अस्सी घाट पर चाय की चुस्की ली। रोड शो के बाद बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे पीएम मोदी ने बनारसी पान का भी शुक्रवार को लुत्फ उठाया है।
काशी की सुंदरता और पर्यटन को बढ़ा रहा खिड़किया घाट
राजघाट के बगल में स्थित घाट को खिडकिया घाट कहा जाता है क्योंकि यह वाराणसी के लिए एक खिड़की की तरह है, जहां से पश्चिम की ओर 84 घाटों वाली गंगा की अर्धचंद्राकार आकृति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। खिडकिया घाट विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां एक फूड कोर्ट, ओपन एयर थिएटर, एक पार्किंग स्थल, एक सीएनजी-फिलिंग स्टेशन भी है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस घाट के सौंदर्यीकरण के लिए करीब 35 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। लंगर वाली नौकाओं का यहां लुत्फ उठाया जा सकता है। भक्त नावों से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक पहुंच सकते हैं क्योंकि केवी कॉरिडोर का गंगा घाट पर एक गेट है। लोग नावों पर चढ़ सकते हैं और नौका विहार का आनंद ले सकते हैं।
रोड शो के बाद किया दर्शन, फिर चाय की ली चुस्की
रोड शो खत्म कर नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी ने मंदिर में मौजूद पुजारियों से बातचीत भी की। फिर मंदिर प्रांगण में मौजूद लोगों से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने डमरू भी बजाया। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद लौटते समय पीएम मोदी वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी चौराहे पर स्थिति पप्पू की चाय की दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने वहां कुल्हड़ वाली चाय का आनंद लिया। कोयले की आंच पर बने चाय की चुस्की लेते हुए उन्होंने दुकान में मौजूद लोगों के साथ बाचतीच की। पीएम मोदी को देख दुकान के बाहर भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने हर-हर महादेव के नारे के साथ ही मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया।