सार

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने के दावों में कोई सच्चाई नहीं है। वह बीजेपी में शामिल होने नहीं जा रहे हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बुधवार को कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने के दावों में कोई सच्चाई नहीं है। वह बीजेपी में शामिल होने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भतीजा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election 2022) के लिए बने गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं।

अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त बयान में उन्होंने अपने समर्थकों से भाजपा को हराने और समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता में लाने का आग्रह किया है। उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब उनके भाई मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गईं हैं। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी की टिप्पणी का जिक्र किया। बाजपेयी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि यदि शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी में कोई असंतोष महसूस कर रहे हैं, तो उनका स्वागत है। वह भाजपा में शामिल हों।

लक्ष्मीकांत के दावों में नहीं सच्चाई
इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि लक्ष्मीकांत बाजपेयी के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकता हूं। दावा पूरी तरह से निराधार और तथ्यों के बिना है। मैं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ हूं और समर्थकों से भाजपा सरकार को हटाने का आह्वान करता हूं। राज्य में और समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार वापस लाना है। 

बता दें कि शिवपाल सिंह यादव की पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है। उत्तर प्रदेश में 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27  फरवरी और 3 व 7 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।


ये भी पढ़ें

कांग्रेस के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य BJP में हो सकती हैं शामिल

सपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने से डर रही, उनकी हिम्मत नहीं हो रही: CM योगी