सार

राजनीति में गड़े मुर्दे उखाड़ने की परंपरा रही है। इसी के तहत बीजेपी ने एक पुराने मामले को लेकर केजरीवाल की ईमानदारी पर सवाल उठाए हैं। 

नई दिल्ली। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए आयोग की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों के बीच का घमासान तेज हो गया है। यहां सत्ता की मुख्य लड़ाई आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में फिलहाल आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में काबिज है। राजनीति में गड़े मुर्दे उखाड़ने की परंपरा रही है। इसी के तहत बीजेपी ने एक पुराने मामले को लेकर केजरीवाल की ईमानदारी पर सवाल उठाए हैं। 

दरअसल, बीजेपी की दिल्ली यूनिट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव संग केजरीवाल का एक पुराना वीडियो साझा किया है। 'आप' का दोगलापन नहीं भूली दिल्ली कैप्शन के साथ साझा किए वीडियो में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ईमानदारी की कसमें खाते रहने वाले अरविंद केजरीवाल ने मौका मिलते ही लालू यादव को गले लगाने में संकोच नहीं किया। 

कब का है वीडियो? 
ये वीडियो नवंबर 2015 में नीतीश कुमार के शपथग्रहण कार्यक्रम के दौरान का है। बतौर अतिथि केजरीवाल भी शपथग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी लालू यादव से मुलाक़ात हुई थी। बताते चलें कि 2015 में बिहार में ललाऊ यादव की आरजेडी और नीतीश की जेडीयू के महागठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ा था। बीजेपी की हार हुई थी और महागठ्बंधन ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई थी। हालांकि बाद में ये गठबंधन टूट गया और नीतीश दोबारा बीजेपी के साथ आ गए। 

बीजेपी ने पहले भी उड़ाया केजरीवाल का मजाक 
निर्भया मामले में कोर्ट के फैसले के बाद भी बीजेपी ने केजरीवाल का मजाक उड़ाया था। दरअसल, चारों दोषियों को फांसी की सजा मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर फैसले पर खुशी जाहीर की थी। इसके बाद बीजेपी ने अखबारों की कटिंग को लेकर बने एक वीडियो के जरिए केजरीवाल पर सवाल उठाए थे। वीडियो के मुताबिक निर्भया के नाबालिग आरोपी को आप सरकार ने पुनर्वास के लिए सिलाई मशीन और 10 हजार रुपये नकदी दी थी।