एक्टर आमिर खान एक भाषा विवाद में फंस गए हैं। जब मीडिया ने उनसे मराठी में बात करने के बाद हिंदी में बोलने के लिए कहा, तो उन्होंने जवाब दिया, "ये महाराष्ट्र है"। उनके इस बयान पर अब खूब बवाल हो रहा है।

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एक नए विवाद में फंस गए हैं। भाषा को लेकर आमिर के दिए एक जवाब पर बवाल मच गया है। पिछले दिनों महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव हुए थे। आमिर खान अपना वोट डालने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से मराठी में बात की। इसके बाद जब पत्रकारों ने उनसे हिंदी में बोलने के लिए कहा, तो आमिर ने कहा, 'हिंदी? ये महाराष्ट्र है भाई'। इसी बात ने अब भाषा विवाद को हवा दे दी है।

आमिर खान बृहन्मुंबई नगर निगम के लिए वोट डालने आए थे। उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की और वोटिंग के लिए की गई अच्छी व्यवस्था के लिए आयोजकों की तारीफ भी की। ये सब उन्होंने मराठी में कहा। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वो ये बातें हिंदी में भी कह सकते हैं।

'हिंदी में? ये महाराष्ट्र है भाई', आमिर ने हल्की मुस्कान के साथ जवाब दिया। जब किसी ने कहा कि ये दिल्ली में भी टेलीकास्ट होगा, तो आमिर ने पूछा, 'ओहो, ये दिल्ली भी जाएगा?'। इसके बाद उन्होंने हिंदी में भी बात की। लेकिन इसका वीडियो सामने आने के बाद, लोगों का एक ग्रुप एक्टर के खिलाफ हो गया है। उनका कहना है कि अगर आमिर हिंदी में बात नहीं कर सकते, तो उन्हें बॉलीवुड छोड़ देना चाहिए। 

Scroll to load tweet…

वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि आमिर ने यह जवाब मजाकिया अंदाज में दिया था और इस पर बेवजह विवाद नहीं बनाना चाहिए। इस बीच, आमिर ने हाल ही में 'हैप्पी पटेल' नाम की फिल्म में एक्टिंग की है। फिल्म में उनका एक कैमियो रोल है और इसके प्रोड्यूसर भी आमिर ही हैं।