कौन है TV का सबसे बड़ा विलेन जो कर रहा 9 साल बाद कमबैक, इस शो से फिर मचाएगा गदर
नागिन 7 इसी साल शुरू हुआ और ये धमाका कर रहा है। शो को टीआरपी रेटिंग अच्छी मिल रही है। बता दें कि शो में प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल प्ले कर रही हैं। इसी शो से जुड़ी ताजा अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा कि इसमें एक खूंखार विलेन की एंट्री हो रही हैं।

नागिन 7 में नए विलेन की एंट्री
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल नागिन 7 कुछ ही दिनों में घर-घर का फेवरेट शो बन गया है। दर्शक इस शो की कहानी से खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसी बीच बताया जा रहा है कि शो में एक नए विलेन की एंट्री हो रही है, जिससे कहानी में और ज्यादा ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
कौन है नागिन 7 का नया विलेन
टेली चक्कर की रिपोर्ट की मानें तो नागिन 7 में आकाशदीप सहगल विलेन के रूप में एंट्री कर रहे हैं। आकाशदीप का नाम सामने आते ही दर्शक और ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। बता दें कि आकाशदीप पहले भी कुछ शोज में विलेन का रोल कर चुके हैं।
आकाशदीप सहगल कर रहे 9 साल बाद कमबैक
आपको बता दें कि आकाशदीप सहगल टीवी की दुनिया में तकरीबन 9 साल बाद कमबौक कर रहे हैं। वे आखिरी बार शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह सीरियल में नजर आए थे, जो 2017 में प्रसारित हुआ था।
आकाशदीप सहगल के बारे में
आकाशदीप सहगल एक एक्टर हैं जो हिंदी टेलीविजन में काम करते हैं। उन्हें स्टार प्लस के धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अंश गुजराल और एकलव्य गुजराल की भूमिका निभाने के साथ-साथ रियलिटी शो बिग बॉस 5 के प्रतिभागी के रूप में जाना जाता है। वे इस शो के फाइनलिस्ट बने थे।
आकाशदीप सहगल के सीरियलों के बारे में
आकाश ने 1998 में ग्लैडरैग्स मैनहंट प्रतियोगिता में सुपरमॉडल ऑफ द ईयर का खिताब जीता। उसी साल वे म्यूजिक वीडियो दीवाने तो दीवाने हैं में भी नजर आए। उन्होंने फिल्म प्यार में कभी कभी (1999) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुसुम, टाइम बॉम 9/11, कुछ इस तरह, कहानी हमारे महाभारत की, कहो ना यार है जैसे शोज में काम किया।
आकाशदीप सहगल की फिल्में
आकाशदीप सहगल ने टीवी सीरियलों के अलावा फिल्मों में भी काम किया। वे प्यार में कभी कभी, सुपारी, आर्यन, सल्तनत, कावन जैसी फिल्मों में नजर आए। वे रियलिटी शो कॉमेडी सर्कस, कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकिट, इस जंगल से मुझे बचाओ, बिग बॉस 5 आदि का हिस्सा रहे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।