अनन्या पांडे और लक्ष्य की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ की रिलीज टल गई है। विवेक सोनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब 8 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह दोनों कलाकारों की पहली साथ वाली फिल्म है।

Chand Mera Dil Postponed: अनन्या पांडे और लक्ष्य की फिल्म चांद मेरा दिल की रिलीज टल गई है। इसकी रिलीज डेट 8 मई, 2026 तय की गई है। रोमांटिक ड्रामा की नई रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। इसका डायरेक्शन विवेक सोनी ने किया है।

अनन्या पांडे और लक्ष्य की फिल्म 'चांद मेरा दिल' की औपचारिक घोषणा नवंबर 2024 में की गई थी। उस समय निर्माताओं ने बताया था कि यह रोमांटिक ड्रामा 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, पिछले साल यह सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी। अब 31 जनवरी को 'चांद मेरा दिल' की नई रिलीज डेट का ऐलान किया गया है।

अनन्या और लक्ष्य की यह फिल्म 8 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि यह डायरेक्टर विवेक की तीसरी फिल्म है। उन्होंने सान्या मल्होत्रा ​​और अभिमायु दसानी की फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' से अपने डायरेक्शन की शुरुआत की थी, जिसके बाद आर माधवन की फिल्म 'आप जैसा कोई' रिलीज हुई थी। और अब, उनकी तीसरी फिल्म 'चांद मेरा दिल' 2026 की समर वेकेशन में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

चांद मेरा दिल की नई रिलीज डेट तय 

अनन्या और लक्ष्य पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। 2024 में जब इस फिल्म का ऐलान किया गया था। तब इसे 2025 में रिलीज करने की बात कही गई थी। बाद में खबर आई कि यह रोमांटिक ड्रामा इस साल 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। अब पुष्टि हो गई है कि चांद मेरा दिल 8 मई को 70mm स्क्रीन पर रिलीज होगी।

View post on Instagram

चांद मेरा दिल के अलावा, इसी महीने दो और बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो रही हैं। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की रीयूनियन फिल्म भूत बंगला 15 मई को रिलीज होने वाली है। अक्षय इस हॉरर कॉमेडी में तब्बू, वामिका गब्बी, परेश रावल और अन्य कलाकारों के साथ नजर आएंगे।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और तमन्ना भाटिया की फिल्म वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट भी 15 मई को रिलीज होने वाली है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूत बंगला के साथ क्लैश से बचने के लिए इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है