अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की अनाउंटमेंट कर हर किसी को चौंका दिया। इस खबर को सुनने के बाद फैन्स काफी निराश हुए। अब उन्होंने खुद आगे आकर खुलासा किया कि आखिर वे प्लेबैक सिंगिंग क्यों छोड़ रहे हैं और उनकी आगे की प्लानिंग क्या है।

बॉलीवुड फिल्मों के कई शानदार गानों को अपनी आवाज देने वाले मोस्ट पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। जैसे ही ये खबर वायरल हुई फैन्स के साथ इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स को जोरदार झटका लगा। कईयों को तो अभी भी यकीन नहीं हो रही है कि अरिजीत गायिकी छोड़ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने के पीछे का कारण बताया है। उन्होंने ये भी क्लियर किया है वे म्यूजिक से दूर नहीं जा रहे हैं। आइए, जानते हैं पूरा मामला डिटेल में...

अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया रिटायरमेंट

अरिजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वे प्लेबैक सिंगिंग छोड़ रहे हैं। उन्होंने लिखा- 'हैलो, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। आप सभी को मुझे इतने सालों तक सुनने के लिए और इतना सारा प्यार देने के लिए थैंक्यू कहना चाहता हूं। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अब मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा। अब मैं इसे खत्म करने जा रहा हूं। ये एक बहुत ही शानदार सफर रहा'। उनकी इस अनाउंसमेंट से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मच गई। उनके फैन्स को भी इस खबर को सुनने के बाद बड़ा धक्का लगा।

ये भी पढ़ें... ..तो क्या अब कभी नहीं गाएंगे अरिजीत सिंह, जानें जानदार सिंगर के 10 शानदार गाने

अरिजीत सिंह ने क्यों छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग बताई वजह

अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने की घोषणा करने के बाद एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वे इसे क्यों छोड़ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में ये भी बताया कि उनके इस कदम के पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण है। उन्होंने लिखा- 'इसके पीछे कोई एक वजह नहीं है बल्कि कई कारण हैं और मैं लंबे समय से ऐसा करने की कोशिश कर रहा था और आखिरकार अब जाकर मैं हिम्मत जुटा पाया'। उन्होंने बताया- 'एक वजह ये थी कि मैं बहुत जल्दी बोर हो जाता हूं, इसलिए मैं एक ही गानें को कई तरह से गाकर स्टेज पर परफॉर्म करता हूं। एक बात ये भी है कि मैं बोर हो गया हूं मुझे जीने के लिए कुछ नया म्यूजिक करने की जरूरत है। एक और वजह ये है कि मैं अन्य सिंगर्स के आगे आने और मोटिवेशन देने के लिए एक्साइटेड हूं।' उन्होंने अपनी आगे की प्लानिंग शेयर करते हुए बताया- ‘मैं इंडियन क्लासिकल म्यूजिक में वापस जा रहा हूं। मैं म्यूजिक बनाने में वापस जाना चाहता हूं और फिर से अपना सफर शुरू करना चाहता हूं। मैं अच्छे म्यूजिक का फैन हूं और भविष्य में एक छोटे से कलाकार के तौर पर बहुत कुछ सीखना चाहता हूं। मेरे जो असाइंमेंट है, उन्हें मैं पूरा करूंगा और म्यूजिक बनाना कभी नहीं छोड़ूगा।’

View post on Instagram

अरिजीत सिंह का करियर

अरिजीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में रियलिटी शो फेम गुरुकुल में भाग लेकर की थी। उन्होंने 2011 में फिल्म मर्डर 2 के गाने फिर मोहब्बत.. से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। उन्हें पहचान 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 के गाने तुम ही हो.. से मिली। उन्हें पद्मावत (2018) के गाने बिन्ते दिल.. और ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिवा (2022) के गाने केसरिया.. के लिए दो बार बेस्ट सिंगर का नेशनल अवॉर्ड मिला है।

ये भी पढ़ें... Border 2 के बाद जनवरी में आएंगी ये 4 बॉलीवुड फिल्में, किसे देखने की सबसे ज्यादा बेताबी?