सलमान खान फिल्म्स ने ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला देशभक्ति गीत ‘मातृभूमि’ रिलीज़ किया है। सलमान खान और चित्रांगदा सिंह पर फिल्माया गया यह इमोशनल सॉन्ग फिल्म के जज़्बे और बलिदान की झलक देता है। गाने में चित्रांगदा सिंह भी दिखाई दे रही हैं।
सलमान खान फिल्म्स ने अपनी अपकमिंग वॉर ड्रामा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज़ कर दिया है। यह गीत फिल्म के इमोशनल और देशभक्ति से भरे सफर की झलक पेश करता है। टीज़र के बाद आए इस गाने ने फिल्म के माहौल और थीम को और मजबूती से सामने रखा है। ‘मातृभूमि’ में सलमान खान भारतीय सेना के अधिकारी के किरदार में नजर आते हैं, वहीं चित्रांगदा सिंह उनकी पत्नी की भूमिका में दिखाई देती हैं। दोनों को दो बच्चों के साथ एक सामान्य परिवार के रूप में दिखाया गया है, जहां घर के शांत पल और सीमा पर चल रही कठिन परिस्थितियां एक-दूसरे से जुड़ती नजर आती हैं। गाना कर्तव्य, प्रेम और बलिदान के भाव को खूबसूरती से उभारता है।
हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया ‘मातृभूमि’ सॉन्ग
इमोशनल ट्रैक ‘मातृभूमि’ को हिमेश रेशमिया ने कंपोज़ किया है। गीत को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज़ों ने और भी प्रभावशाली बना दिया है, जबकि इसके बोल समीर अनजान ने लिखे हैं। हिमेश रेशमिया की मानें तो ‘मातृभूमि’ गाना उनके लिए बेहद इमोशनल रहा है। उनके मुताबिक़, इस गाने का फील सेना की बीट्स और एनर्जी से आया है।
सलमान खान के साथ पहली बार काम कर रहीं चित्रांगदा सिंह
‘बैटल ऑफ़ गलवान’ पहली फिल्म है, जिसमें चित्रांगदा सिंह सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। ‘मातृभूमि’ गाने में दोनों की केमिस्ट्री शानदार दिख रही है। चित्रांगदा फिल्म में सलमान खान की पत्नी के रोल में दिखाई देंगी।
कब रिलीज होगी सलमान खान की ‘बैटल ऑफ़ गलवान’?
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को सलमा खान ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है। म्यूज़िक सलमान खान फिल्म्स म्यूज़िक लेबल से रिलीज़ हुआ है और इसका ऑफिशियल डिस्ट्रीब्यूशन सोनी म्यूज़िक इंडिया कर रहा है। यह फिल्म साहस, त्याग और देशसेवा की कहानी बड़े पर्दे पर दिखाने का वादा करती है। फिल्म 17 अप्रैल 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी।
